जानिए क्या है सुकन्या समृद्धि योजना- कैसे लें योजना का लाभ
सुकन्या समृद्धि (Pradhanmantri Sukanya Samriddhi Yojana) योजना क्या है?
10 वर्ष तक तथा उससे कम उम्र की छोटी बालिकाओं की सुरक्षा तथा उनकी शिक्षा के लिए इसकी शुरुवात की गई। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेते है तो केंद्र सरकार के द्वारा आपको या आपकी छोटी बच्चियों के लिए जीवन-भर यह योजना बेहतरीन साबित हो सकती है इसमें डाक विभाग द्वारा बच्चियों का सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोला जा सकता है। अकाउंट खोलने के लिए पोस्ट ऑफ़िस के सुविधा Center के साथ दूसरा काउंटर भी खुलेगा और जरूरी क़ागज़ात यहाँ जमा करने के बाद बच्चियों का खाता खोला जा सकता है।
योजना के अनुसार बच्चियों का बैंक में खाता खुलने के बाद हर महीने 1000 रुपये जमा करना है केवल 14 साल तक और यदि पैसा जमा करने में देरी हो जाये तो 50 रुपये फ़ाइन लग सकता है। बच्ची के 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद आधा पैसा निकाल भी सकते है और अगर बेटी की शादी 18 वर्ष से पहले हो जाती है तो खाता उसी समय बंद कर दिया जायेगा। बच्ची के माता-पिता अगर चाहे तो दो बेटियों के खाते भी बैंक में योजना से जुड़ने के लिए खुलवा सकते है और जुड़वाँ बेटियाँ होने पर तीसरी बेटी का खाता खुलवाने के लिए उसका कोई प्रमाण देना होगा तभी खाता खुल पायेगा और आप इस खाते को कही भी ट्रांसफर करवा सकते है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें:
- मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2020
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
- आयुष्मान भारत योजना
- प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना
सुकन्या समृद्धि योजना के नियम-
1. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोलते समय अकाउंट खोलने वाले को 1000 रुपए की राशि अकाउंट में जमा करना अनिवार्य है।
2. 1 साल में आप इसे अकाउंट में 1000 रुपए से लेकर 1,50,000 रुपए तक जमा करा सकते है।
3. अगर अपने एक साल तक केवल 1000 रुपए की राशि के अलावा कोई राशि जमा नहीं कराई है तो आपको दंड दिया जाएगा जिसके लिए आपको 50 रुपए साल का जुर्माना भरना होगा!
4. आप अपनी सुविधा के अनुसार अपने इस सुकन्या समृद्धि अकाउंट में पैसे चेक, डिमांड ड्राफ्ट, नगद किसी भी तरह जमा करा सकते है। इसमें आप पर कोई पाबन्दी नहीं होगी।
- ब्याज दर
सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर निश्चित नहीं है इसलिए इसका काफी फायदा है क्योंकि यह सब Market पर निर्भर है 2014 से 15 में 9.1% और 2016 से 17 में बढ़कर 9.2% तक हो गई उसके बाद में ब्याज लागत कम होती गई और आज के समय में 2018 और 19 में 8.5% है।
- खाता स्थानांतरण
सुकन्या समृद्धि योजना में खुला हुआ खाता किसी भी बैंक की ब्राँच या पोस्ट ऑफ़िस में बदला जा सकता है। भारत सरकार की और से यह सुविधा प्रदान की गई है की अपना खाता अपने देश के किसी भी बैंक से पोस्ट ऑफ़िस या फिर पोस्ट ऑफ़िस से बैंक में बदला जा सकता है।
- कर लागत
इसमें जो व्यक्ति निवेश करता है वह Section 80C के दायरे में आता है और जो राशि हर साल जमा होगी उसका कुल योग तथा ब्याज कर सहित मिलेगा इस कारण से यह EEE की श्रेणी में आएगा।
- लोन सुविधा
कई सारी योजनाएँ अनेक प्रकार की Facility देती है सुकन्या समृद्धि योजना में Loan प्राप्त करने के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता इसमें बालिका की उम्र 21 वर्ष की नहीं हो जाती तब तक जमा किया हुआ पैसा सुरक्षित रहता है।
- परिपक्वता
इस योजना के दौरान बालिका के खाते से पैसे तभी निकाले जा सकते है जब वह 18 वर्ष की हो जाती है या उसकी शादी हो इस दौरान जब तक बालिका की उम्र 21 साल की होगी तब तक यह योजना चलेगी और जब से खाता खुला है तब से तो 21 वर्ष होने तक जमा किये गए सारे पैसे ब्याज सहित उसके माता-पिता को मिलते है।
सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे-
- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अकाउंट खोलने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको ब्याज दरों में भारी छूट मिलेगी। इस योजना में दिया जाने वाला ब्याज सरकार द्वारा दिए गए बजट के अनुसार होगा। इस बार 2015-16 में यह बजट 9.2 % दी गई है।
- इस अकाउंट में आप खाता खोलने से लेकर 14 साल तक पैसा जमा करा सकते है। इस खाते की अवधि 21 वर्ष और कन्या के विवाह होने तक होगी। अगर आपकी कन्या की शादी 21 वर्ष से पहले हो जाती है तो यह खाता बंद कर दिया जाएगा।
- सुकन्या समृद्धि योजनाअकाउंट में आपको एक पासबुक दी जाएगी जिसपर कन्या की सभी जानकारी होगी जिससे उसके और उसके माँ बाप के अलावा कोई और यह खाता इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
- भारत सरकार द्वारा हर रोज नई-नई योजनाएँ बनाई जा रही है जिससे आम जनता को काफी लाभ मिलता है। इसी तरह छोटी बालिकाओं की उच्च शिक्षा को बढाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को बनाया गया है। यह योजना आगे चलकर उनकी शादी के समय उनका साथ देती है और उनके भविष्य का सहारा बनती है।
- 10 साल से कम उम्र वाली बालिकाओ के लिए इस योजना में भविष्य के लिए आर्थिक रूप से कई सारे फायदे है और यह केंद्र सरकार की छोटी सी एक बचत योजना है इसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के दौरान लाया गया है।
सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म कैसे भरें
1. सुकन्या समृद्धि योजना में ऑफ लाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको अपने सभी ज़रुरी क़ागज़ात लेकर बैंक या फिर पोस्ट ऑफ़िस जाना होगा।
2. उसके बाद वहां से सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म लेना होगा और उस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी सही से भरना है।
इसी के साथ आवेदन पत्र में सारे ज़रुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो-कॉपी अटैच कर देना है।
3.सारी जानकारी सही तरीके से भरने के बाद तथा ज़रुरी दस्तावेज़ों को अटैच करने के बाद आवेदन फॉर्म बैंक या डाक घर के किसी काउंटर पर जमा करना है।
4. Form जमा करने के बाद बैंक और डाक घर में उसकी पूरी जाँच होगी फिर आपका खाता खोल दिया जायेगा।
5.खाता खोलने के बाद बैंक डाक घर से Passbook दी जाएगी जिसमे आपके लेन-देन का सारा Record होगा।
आइये अब जानते है ऑनलाइन आवेदन के बारे में:
1. सबसे पहले तो आपको किसी एक बैंक को चुनकर उसकी Official Website पर जाना है जिसमे आप अपना खाता खोलना चाहते है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया Official Website यहाँ पर क्लिक करें
2. Website के होमपेज पर जाने के बाद आपको सुकन्या समृद्धि योजना की Link मिलेगी जिस पर आपको क्लिक करना है।
3. Link खुलने के बाद आपको उसके पेज पर Registration करना है जिसमे Residential प्रूफ, माता-पिता पहचान पत्र, बच्ची का पहचान पत्र और जन्म प्रमाण पत्र की जरुरत होगी।
4. अब आपके द्वारा दी गई पूरी जानकारी का कोई प्रमाण होना आवश्यक है क्योंकि आपके द्वारा दी हुई सारी जानकारी को बैंक द्वारा मैच किया जायेगा।
5. पूरी जानकारी भरने और Documents अपलोड करने के बाद आपको Submit बटन पर Click करना है।
6. आवेदन फॉर्म Submit करने के बाद आप अपनी पहली राशि खाते में जमा करके अपना खाता चालू कर सकते है।
7. अपना खाता खोलने के बाद जब भी आप में पैसे जमा करेंगे तो SMS के माध्यम से आपको उसकी जानकारी मिल जाया करेगी।