प्रधानमंत्री जन धन योजना | Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana in Hindi

14 May
जन धन योजना

भारत में विभिन्न समावेशन पर राष्ट्रीय मिशन है और जिसका उद्देश्य देशभर में सभी परिवारों को बैंक सुविधा मुहैया कराना और हर परिवार का बैंक खाता खोलना है!

प्रधानमंत्री जनधन योजना की घोषणा 15 अगस्त 2014 को तथा इसका शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया!

इस परियोजना की औपचारिक शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री ने सभी बैंकों को ई-मेल भेजा जिसके उन्हें हर परिवार के लिए बैंक खाते को एक राष्ट्रीय प्राथमिकता घोषित किया और साथ करोड़ से भी अधिक परिवारों को इस योजना में प्रवेश देने और उसका खाता खोलने के लिए सभी बैंकों को कमर कसने को कहा!


इसे भी जरूर पढ़ें


योजना से उद्घाटन के दिन ही 1.5 करोड़ बैंक खाते खोले गए!

प्रधानमंत्री ने इस अद्भुत पूर्ण अफसर को भारत के लिए नित्य स्वतंत्र दिवस बताया 2 अक्टूबर 2014 तक प्रधानमंत्री जन धन योजना में 5.29 करोड़ खाते खोले गए!

इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 3.12 करो और शहरी क्षेत्र के 2.17 खाते शामिल है वनप्लस 7.8 करोड़ खातों में रुपे कार्ड जारी किए गए!

केंद्रशासित प्रदेश पांडिचेरी और चंडीगढ़ तथा गुजरात के महासागर और पोरबंदर जिले में बैंकिंग सुविधा के प्रावधान के साथ समस्त परिवारों को प्रधानमंत्री जन धन योजना में शामिल किया गया!

17 जनवरी 2018 तक 30.97 खाते खोले जा चुके हैं! जिसमें 73689. 72 करोड़ रुपए की धनराशि जमा है!

कार्य योजना समूचे देश के सभी जिला गांव को सर्विस एरिया के साथ जोड़ा जाए जिसमें प्रत्येक बैंक सब सर्विस एरिया वाले 10000 से 15000 परिवार की जरूरतों एक निश्चित बैंक बिंदु से करेगा!

यह वास्तव है कि सब सर्विस क्षेत्र को बैंकिंग केंद्र अर्थात शाखा बैंकिंग और शाखा रहित बैंक के जरिए कवर किया जाएगा!

शाखा बैंकिंग का अर्थ है ईट गाने से बना परपंगत शाखाएं!शाखा रहित बैंक के अंतर्गत एक नियत बिंदु व्यापार प्रतिनिधि एजेंट की सेवा शामिल है जो बुनियादी बैंक सेवा प्रदान करने के लिए बैंक के प्रतिनिधि के रूप में काम करेगा!

यह वास्तव है कि अगले 3 वर्ष में प्रत्येक केंद्र की व्वहायेता को देखते हुए 20000 से अधिक आबादी वाले 74000 गांव को स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत नेपाल प्रतिनिधियों द्वारा कवर किया जाएगा और ऐसे केंद्रों को पूर्ण शाखाओं के रूप में परिवर्तन करने पर विचार किया जाएगा!

जहां 1 प्लस 1 या 1 प्लस टू कर्मचारी काम कर रहा है! दूरसंचार विभाग से अनुरोध किया गया है कि वह कनेक्टिविटी कम होने या ना होने की समस्या का समाधान सुनिश्चित करें उन्होंने सूचित किया है कि 2011 की जनगणना के अनुसार देश के 5.93 लाख गांव मैं से करीब 50000 दूरसंचार संपर्क के अंतर्गत का वर्णन किया गया है!

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के लाभ Benefits of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana

इस योजना के अंतर्गत खाताधारक को बहुत से लाभ प्राप्त होते है जिसके बारे में आपको आगे बताया गया है। तो चलिए जानते है प्रधानमंत्री जन धन योजना के फायदे क्या है:

* इस योजना के अंतर्गत पैसे निकालना और जमा करना बिल्कुल फ्री है।

* प्रधानमंत्री जनधन योजना में खाताधारक बैंक से कर्ज भी ले सकता है।

* खाते के साथ ही निशुल्क मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी रहती है।

* इस योजना में मोबाइल बैंकिंग, पैसे निकालना, जमा करना सब तरह की सुविधा बिल्कुल फ्री है।

* इसमें बिना किसी शुल्क के फंड ट्रान्सफर किया जा सकता है।

* प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जो खाता खुलवा रहा है उसे डेबिट कार्ड भी दिया जाता है। जिसे वह एटीएम की तरह इस्तेमाल करके अपने खाते से रुपए निकाल सकता है।


इसे भी जरूर पढ़ें


प्रधानमंत्री जन-धन योजना  (pm jan dhan yojana) के अंतर्गत खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

1) यदि आधार कार्ड/आधार संख्या उपलब्ध है तो कोई अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं है। यदि पता बदल गया है तो वर्तमान पते का स्वप्रमाणन पर्याप्त है।

2) यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो निम्नलिखित सरकारी रूप से वैध दस्तावेजों (ओवीडी) में से किसी एक की आवश्यकता होगीः मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड।
यदि इन दस्तावेजों में आपका पता भी मौजूद है तो ये “पहचान तथा पते का प्रमाण” दोनों का कार्य कर सकता है।

3) यदि किसी व्यक्ति के पास उपर्युक्ता वर्णित “वैद्य सरकारी कागजात” नहीं हैं, लेकिन इसे बैंक द्वारा ‘कम जोखिम’ की श्रेणी में वर्गीकृत किया जाता है, तो वह निम्नंलिखित में से कोई एक कागजात जमा करके बैंक खाता खुलवा सकता/सकती है।

4) केंद्र/राज्य सरकार के विभाग, सांविधिक/विनियामकीय प्राधिकारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और लोक वित्तीरय संस्थािनों द्वारा जारी आवेदक के फोटो वाले पहचान पत्र।

5) उक्त् व्यहक्ति के विधिवत सत्यातपित फोटोग्राफ के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पत्र।

जन धन योजना (pm jan dhan yojana) के नियम

1.जन धन योजना के नियमो के तहत खुलवाए गए बैंक खातों में 1 साल में 1 लाख से अधिक की राशि जमा करने का प्रावधान नहीं है!

2.इस खाते के एटीएम से 1 महीने में केवल 4 बार ही पैसे निकाले जा सकते है, इसके बाद यदि आप आवश्यकता पड़ने पर पैसे निकालते है, तो इसके लिए आपको 10 रूपये का अतिरिक्त शुल्क होगा!

3.जन धन खाते से खाताधारक 1 महीने में अधिकतम राशि 10000 रूपये ही निकाल सकते है!

4.किसी एक समय मे खाताधारक बैंक खाते में 50 हजार से ज्यादा की राशि नही रख सकते हैं!

नहीं है मासिक बैलेंस बना कर रखने की जरूरत

आम तौर पर बैंक खातों में हर महीने कुछ न्यूनतम बैलेंस बना कर रखना पड़ता है। प्राइवेट बैंकों में न्यूनतम बैलेंस राशि 10,000 रुपये तक होती है। हर परिवार के लिए इतने रुपये बैंक खाते में बना कर रखना मुश्किल हो सकता है। मगर ऐसा न करने पर बैंक आपसे शुल्क वसूलते हैं।
जनधन योजना के तहत खुलवाये गये खाते का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें आपको कुछ भी मासिक न्यूनतम बैलेंस खाते में रखने की जरूरत नहीं है। आपसे शून्य बैलेंस रखने पर भी कोई शुल्क नहीं वसूला जायेगा। दूसरा बड़ा फायदा यह है कि जनधन खाते में यदि आप जमा राशि रखते हैं तो आपको उस पर ब्याज मिलेगा। जनधन खाते के तहत आपको अलग-अलग सार्वजनिक और निजी बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर के बराबर ही ब्याज मिलेगा।

ओवरड्राफ्ट की भी है सुविधा There is also facility of overdraft in pm jan dhan yojana

एक बार आपका जनधन खाता 6 महीने पूरे कर ले तो आप उस स्थिति में बैंक से ओवरड्राफ्ट भी ले सकेंगे। आपको जनधन योजना के तहत खुलवाये गये खाते पर 10,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है। पहले यह सीमा 5,000 रुपये थी, मगर पिछले साल इसे दोगुना कर 10,000 रुपये कर दिया गया था। जनधन खाताधारकों को एक रुपे कार्ड मिलता है, जिसके जरिये वे ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। एक और फायदा जो जनधन खाते में मिलता है वो है मोबाइल बैंकिंग। जनधन खाता गरीबी रेखा से नीचे वालों को साधारण मोबाइल फोन के जरिये कुछ बुनियादी वित्तीय लेनदेन उपलब्ध कराता है

प्रधानमंत्री जनधन योजना  (pm jan dhan yojana) का नया अपडेट

जैसे आप सभी लोग जानते है कि पूरे भारत देश में कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है जिससे देश के सभी लोग डरे हुए है इस परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के लोगो को सुरक्षा देने के लिए पूरे भारत देश में 21 दिन का लॉक डाउन किया जा चूका है ।देश में महामारी के संकट से उभरने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के चलते देश की वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी में देश की महिलाओ के लिए जन धन योजना के तहत नयी घोषणा की है ।
देश की वित् मंत्री जी ने कहा है कि जिन महिलाओ के बैंक में जन धन खाते खुले हुए है उन महिला खातेधारकों को अगले तीन महीने तक 500 रूपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी यह धनराशि सीधे डीबीटी के माध्यम से सरकार द्वारा लाभार्थी महिला के खाते में पहुचाये जायेगे ।इसका लाभ देश की 20 करोड़ महिलाओ को दिया जायेगा ।

प्रधानमंत्री जन धन योजना ( pm jan dhan yojana)  2020 का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है की बहुत से लोग ऐसे है जो अपना बैंक अकाउंट नहीं खुलवा पाते है और बैंक द्वारा दी जा रही बैंकिंग सुविधा से अवगत नहीं है ।केंद्र सरकार की गरीब परिवारों के लिए एक बहुत ही अच्छी पहल है इस प्रधानमंत्री जन धन योजना 2020 के तहत देश के आर्थिक रूप से गरीब लोग ,पिछड़े वर्ग के लोगो को जीरो बैलेंस पर बैंक में खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध कराना और आधारित ऋण प्राप्त करने की सुविधा ,अंतरण सुविधा ,बीमा तथा पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराना! Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2020 के ज़रिये बैंकिंग/बचत, जमा खाता, प्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन इत्यादि वित्तीय सेवाओं को प्रभावी ढंग से सभी तक पहुँचाना है।

कहां मिलेगा फॉर्म:

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए आप पीएम जनधन योजना की वेबसाइट या फिर किसी भी बैंक की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। बैंकों की शाखाओं पर भी इसके फॉर्म उपलब्ध हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें

यह भी पढ़े:-

Related posts