ट्रेन की टिकट बुकिंग करने से पहले जान ले ये नए नियम

14 May
टिकट बुकिंग

देश में जल्द ही फिर से दौड़ेगी ट्रेन, भारतीय रेलवे कर रहा है इसकी लिए तैयारी

कोरोनावायरस के कहर के कारण 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन है। लॉकडाउन उसके बाद खुलेगा या नहीं, और आगे बढ़ेगा या धीरे-धीरे खोला जाएगा, इन बातों का फिलहाल कोई जवाब नहीं। लेकिन, इतना तय है कि सबकुछ पहले जैसा नहीं रहेगा।
हर जगह बदलाव दिखेगा और इन बदलावों में एक होगा आपके ट्रेन का सफर।

लॉकडाउन खुलने के बाद जब आप ट्रेन में सफर करेंगे तो सफर की तैयारी से लेकर सफर का समय तक, कुछ भी आपको पहले जैसा नहीं लगेगा। बहुत सारे नियमों का पालन आपको करना होगा, कई तरह के टेस्ट्स से गुजरना होगा। आइए जानें, लॉकडाउन के बाद कैसी हो सकती है लाइफ इन ट्रेन…


इन्हें भी जरूर पढ़ें:


सुविधा ट्रेनों में यात्रियों को वेटिंग टिकट नहीं मिलेगा

रेलवे पहले ही ऐलान कर चुका है कि 1 जुलाई से राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की तर्ज पर सुविधा ट्रेनें चलेंगी। ये ट्रेनें देश के महत्वपूर्ण व व्यस्त रूटों पर प्रीमियम ट्रेनों को बंद कर उनकी जगह चलाई जाएंगी।
सुविधा ट्रेनों में यात्रियों को वेटिंग टिकट नहीं मिलेगा। इन ट्रेनों में सभी को कन्फर्म टिकट दिया जाएगा!
टिकट रद्द कराने पर आधा पैसा वापस मिलेगा और कोच के हिसाब से चार्ज होगा। एसी फर्स्ट और सेकेंड का टिकट रद्द कराने पर 100 रुपये अतिरिक्त काटे जाएंगे!
एसी थर्ड के लिए 90 रुपये और स्लीपर क्लास का टिकट रद्द कराने पर 60 रुपये अतिरिक्त काटे जाएंगे!

अपने साथ किसी को स्टेशन ना ले जाए सिर्फ यात्री जाए

लॉकडाउन खुलने का यह मतलब नहीं कि अचानक सब सोशल डिस्टैंसिंग की जरूरत को भूल जाएं।
रेलवे की कोशिश रहेगी कि स्टेशनों और प्लैटफॉर्म्स पर कम से कम लोग हों। गैरजरूरी यात्राओं को टालने की रणनीति के साथ काम हो सकता है।
ऐसे में अगर आप कहीं जा रहे हैं तो पहले चेक करें कि आपका जाना कितना जरूरी है और साथ ही दोस्तों-रिश्तेदारों को स्टेशन पर सी-ऑफ करने के लिए न बुलाएं।

मास्क पहनकर करना होगा ट्रेन का सफर

पीटीआई के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे फिलहाल आमदनी के बारे में नहीं बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के बारे में सोच रहा है। यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि कोरोना और न फैले।
लॉकडाउन के बाद सभी यात्रियों से अपील की जाएगी कि वे बिना मास्क सफर न करें, उनके स्वास्थ्य को बड़ा खतरा हो सकता है।

स्टेशन, ट्रेन में थर्मल जांच होगी

रेलवे स्टेशनों पर और ट्रेन में चढ़ते समय महामारी रोग अधिनियम का पालन किया जाएगा।
इसमें यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग से लेकर अन्य जरूरी उपाय शामिल होंगे।
इसके अलावा 21 दिन के लॉकडाउन के बाद स्टेशनों पर उमड़ने वाली भारी भीड़ से निपटने के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.

यह भी पढ़े:-

Related posts