वोटर आईडी वेरिफिकेशन 2021 – सबसे बड़े मतदाता सत्यापन अभियान

02 May
वोटर आईडी

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा मतदाता सूची के सत्यापन और नए लोगों के नाम शामिल कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक तक चलेगा इसके तहत लोग घर बैठे ऐप के माध्यम से नाम में संशोधन (  वोटर आईडी वेरिफिकेशन)  के साथ सत्यापन भी कर सकते हैं

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रनबीर सिंह के मुताबिक इस अभियान के तहत सभी परिवारों से एक मतदाता को एक यूजरनेम और पासवर्ड दिया जाएगा जिससे वह अपने परिवार के किसी भी वोटर की या खुद की भी सारी सूचनाएं अपलोड कर सकेगा। उन्होंने कहा कि सूचनाओं को वेरिफिकेशन ब्लॉक लेवल ऑफिसर करेगा। उन्होंने बताया कि इससे समय की बचत होगी और गलितयां भी पकड़ी जा सकेंगी।
यह मेगा मिलियन लॉन्च कार्यक्रम सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में होगा। राज्य स्तर पर 36 सीईओ और जिला स्तर पर 740 जिला चुनाव अधिकारी व अन्य अधिकारी एक हजार पोलिंग स्टेशन पर इसे संपन्न कराएंगे।


इसे भी जरूर पढ़ें


वोटर हैल्प लाइन मोबाइल एप के जरिए होगा सत्यापन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता द्वारा सत्यापन का काम वोटर हैल्प लाइन मोबाइल एप के माध्यम से किया जा सकता है। यह एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओंके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है या एन्ड्राॅयड मोबाइल फोन नहीं है वह उपरोक्त दस्तावेजों में से एक दस्तावेज के साथ उनके क्षेत्र में स्थापित काॅमन सर्विस सेन्टर पर जाकर अपनी प्रविष्टियों का सत्यापन कर सकते हैं और आवश्यकता होने पर आनलाइन आवेदन पत्र भर कर प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके साथ-साथ राज्य के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों में वोटर फेसिलिटेशन सेन्टर भी खोले गए हैं जिन पर भी सत्यापन का कार्य करवाया जा सकता है!

इन डॉक्युमेंट के जरिए वेरिफिकेशन करवाएं अपना वोटर आईडी

वोटर की डिटेल वेरिफाई करने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट की लिस्ट में चुनाव आयोग ने तीन और डॉक्युमेंट जोड़े हैं. ये डॉक्युमेंट पैन कार्ड, RGI द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड और एड्रेस प्रूफ के लिए नए पानी/टेलिफोन/बिजली/गैस कनेक्शन बिल हैं. बिल आवेदक या उसके निकट संबंधी जैसे माता-पिता के नाम पर होने चाहिए. इसके अलावा पहले से जो 7 डॉक्युमेंट स्वीकार किए जाते हैं, उनमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, राशन कार्ड, सरकारी/अर्धसरकारी अधिकारियों के लिए आईडी कार्ड, बैंक पासबुक और किसान पहचान पत्र शामिल हैं.

स्टेप बाय स्टेप अपना वोटर आईडी वेरीफिकेशन करें

Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर voter helpline application install करें

Step 2.

इस पर क्लिक करें

Step 3

. अपना मोबाइल नंबर डायल करें और सेंड करें

Step 4.

अपना वोटर आईडी (EPIC NO.) नंबर टाइप करें और सर्च करें

Step 5.

अपनी जानकारी चेक कर ले और इस बटन पर क्लिक करें

Step 6.

अगर आपको अपना वोटर आईडी में कुछ सुधार करना हो तो आप सुधार कर सकते हैं

Step 7.

अगर आप अपने वोटर आईडी में( नाम, पिता का नाम, उम्र या फोटो) मैं सुधार करना है तो आप अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करें

Step 8.

फिर यहां क्लिक करें

Step 9.

मैप को अपने घर के लोकेशन पर लाकर छोड़ दीजिए

Step 10.

मोबाइल स्क्रीन पर पूछे गए सवालों का जवाब दीजिए

Step 11.

अपने मोबाइल नंबर को अपने वोटर आईडी से वेरीफाई करें

Step 12.

ठीक इसी तरह परिवार के सभी सदस्य का वोटर आईडी नंबर डालकर एक के बाद एक जाएं वेरीफिकेशन करते जाएं और अपडेट करते जाएं

Step 13.

1. परिवार का वह मेंबर जिसका पहले से वोटर आईडी बना हुआ है उन्हें फैमिली ट्री जोड़ने में यहां क्लिक करें

2. परिवार का वह मेंबर जिसका वोटर आईडी अभी तक नहीं बना है उन्हें फैमिली ट्री जोड़ने में यहां क्लिक करें

3. परिवार में जिसका उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच में है उनकी जानकारी जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Step 14.

1. अब आप एक-एक करके पूरी परिवार के लोगों को जोड़ते जाएं

2. जब पूरी परिवार की जानकारी अपडेट और वेरीफाई हो जाए, उसके बाद फाइनलाइज माय फैमिली ट्री पर क्लिक करें

Step 15.

पूरी तरह माइट्री पर क्लिक करने के बाद यह विंडो आपके सामने दिखाई देगी फिर आप यहां पर क्लिक करें अपने सर्टिफिकेट डाउनलोड करें

Step 16.

आप इस सर्टिफिकेट को सेव कर लें

Related posts