Mughal Garden की पूरी जानकारी – Timings और Opening Date Hindi

31 Jan
मुगल गार्डन

Mughal Garden 2023: दिल्ली में जल्द ही खुल रही है पत्नियों की पसंदीदा जगह, छुट्टी के दिन याद से ले जाएं यहां

मुगल गार्डन दिल्ली में स्थित एक लोकप्रिय स्थल है,जिसको राष्ट्रपति भवन का आत्मा भी कहा जाता है! आपको बता दें कि यह गार्डन राष्ट्रपति भवन के परिषद के अंदर स्थित है और 13 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है!
वसंत ऋतु में हर साल फरवरी से मार्च के बीच में आम जनता के लिए खोला जाता है! इस बार यह गार्डन 70 किसानों की खूबसूरत फूलों से गुलजार हैं इसमें ज्यादातर फूलों नीदरलैंड और जापान से आयात किए गए हैं!
मुगल गार्डन अपने शांत वातावरण और हरियाली के लिए लोकप्रिय हैं!
इस साल मुगल गार्डन में सफेद पीले लाल और नारंगी रंग के फूलों के टीम के साथ-साथ चमकीले रंगों वाले 10000 ट्यूलिप जिसके बीच नीदरलैंड से लाए गए थे और मछली वाला इंसान जो जापान से आयात एक सुंदर सफेद रंग का फूल है!
इस बार मुगल गार्डन में 137 प्रकार के गुलाब के फूलों से लोगों को आकर्षित करने का केंद्र होगा!


इसे भी जरूर पढ़ें


Mughal Garden कब खुलता है 2023 – Mughal Garden Opening Date और Timing 2023 Hindi

इस बार Mughal Garden जनता के लिए

  • January 31, 2023 से March 26, 2023 तक 10 बजे से शाम 5 बजे तक Open रहेगा.
  •  Monday को Mughal Garden Maintenance के लिए बंद रहेगा.

बदला गया राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम (new name of Mughal garden)

राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित मुग़ल गार्डन का नाम बदल दिया गया है. केंद्र सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदल दिया है. अब मुगल गार्डन को अमृत उद्यान (Amrit Udyan) के नाम से जाना जायेगा.

 

क्या है मुगल गार्डन का इतिहास

फूलों के आकर्षण के लिए जाने वाले राष्ट्रपति भवन और 13 एकड़ में फैला मुगल गार्डन का इतिहास काफी दिलचस्प है! 1911 में जब अंग्रेज ने अपनी राजधानी कोलकाता से दिल्ली बनाई, तो रायसीना की पहाड़ी को काटकर वासरा हाउस ( मौजूदा राष्ट्रपति भवन) का निर्माण कराया था!
जिसे ब्रिटिश वास्तुकार एडवांस लुटियंस ने डिजाइन किया था!
वायसराय हाउस में वायसराय के लिए फूलों का खास बात बताएं था लेकिन तत्कालीन वायसराय लॉर्ड हार्डिंग की पत्नी लेडी हार्डिंग को बाग पसंद नहीं आया था बाद में लुटियंस ने गार्डन में बदलाव करते हुए भारतीय संस्कृति और मुगल शैली की झलक पेश की थी!
सन 1928 नया मुगल गार्डन बनकर तैयार हुआ था!
चार भागों में बांटा हुआ है!
अंग्रेजों के जमाने में यह गार्डन सिर्फ खास लोगों के लिए दर्शनीय था लेकिन साल 1950 में गणतंत्र बनने के बाद वायसराय हाउस का नाम बदलकर राष्ट्रपति भवन किया गया और मुगल गार्डन को भी आम लोगों के लिए खोला गया था!
देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने आम लोगों के लिए इस गार्डन को खुलवाया था तब से आज तक हर साल वसंत ऋतु में इस गार्डन को आम लोगों के लिए खुला जाता है!

मुगल गार्डन एंट्री के समय रखें ध्यान

जब भी मुगल गार्डन घूमने जाए तो वहां जाते समय कुछ चीजें अपने साथ लेकर ना जाए इन चीजों या सामान्य के साथ आपका मुगल गार्डन में प्रवेश नहीं मिलेगा!
यह सामान आप से लेकर बाहर ही रखवा दिया जाएगा

  • पानी का बोतल,
  • फास्ट फूड
  • चिप्स के पैकेट,
  • बड़े हैंडबैग,
  • बृजेश,
  • लेडीज पर्स,
  • कैमरा, रेडियो
  • ट्रांजिस्टर,
  • खाने के डिब्बे,
  • छाता
  •  अन्य इंस्ट्रूमेंट!

मुगल गार्डन में हर्बल गार्डन

हर्बल गार्डन को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा 2002 में स्थापित किया गया था!
जिसमें लगभग 33 औषधीय और सुगंधित पौधे हैं जिनका उपयोग बागानों में किया जाता है!
आयुष वैलनेस क्लिनिक (AWC) मैं समग्र उपचार और चिकित्सा के लिए आयुर्वेदिक योग प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी और होम्योपैथी के उपचार सुविधा उपलब्ध है!

मुगल गार्डन के भीतर बड़ा गार्डन है जो अपने गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है

मुगल गार्डन के भीतर कुल 12 अलग-अलग गार्डन स्थित है! जो अपने खास गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है!
इनमें मुख्य रूप से मुगल गार्डन जो रेक्टेगिल, लाॅन वे सर्कुलर तीन हिस्सों में बांटा है इसके अलावा रोज गार्डन बायोडायवर्सिटी, पार्क म्यूजिकल, फाउंटेन, हर्बल गार्डन, बटरफ्लाई स्पिरिचुअल गार्डन तथा कैक्टस गार्डन व बायोफ्यूल पार्क स्थित है!
बेलवेदर इस्टेट कोलकाता से लाई गई दूब घास से ढका हुआ लोन में मौलसारी, साइप्रस और चाइनीस ऑरेंज जैसे पेड़ बड़े करीने से लगाए गए हैं!

Timing and Entry Fee

सबसे बड़ी बात यह है कि इस गार्डन में भरपूर समय बिताने मुगल काल और ब्रिटिश आट को देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना होता है! यहां एंट्री फ्री है! यह गार्डन हर रोज सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक आम पब्लिक के लिए खुला रहता है! सोमवार को मुगल गार्डन के साफ सफाई होती है इसीलिए सोमवार को मुगल गार्डन बंद रहती है!

Mugal Garden Nearest Metro Station

मुगल गार्डन के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन का नाम केंद्र सचिवालय है! यह मेट्रो स्टेशन वॉलेट और यलो लाइन से जुड़ी हुई है! इस मेट्रो स्टेशन पर पहुंचकर आपको मुगल गार्डन जाने के लिए रेलवे भवन की तरफ से बाहर निकलना चाहिए इससे आपको राष्ट्रपति भवन का गेट नंबर 35 पास पड़ेगा!

अंदर मिलती है यह सुविधाएं

जरूरत की चीजें जैसे पानी की बोतल और खाने के सामान की चिंता ना करें सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर इन्हें अंदर ले जाने पर प्रबंध है!
आपको यह सब चीज अंदर मिल जाएगी! अपनी पसंद के हिसाब से आप चीजें खरीद कर खा सकते हैं! या अपनी पसंद का ड्रिंक्स ले सकते हैं!
आपको मुगल गार्डन के अंदर पीने का पानी, ड्रिंक्स, शौचालय, प्राथमिक उपचार और बच्चों के लिए और आराम करनी की जगह की व्यवस्था की गई है!

ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • मुगल गार्डन जाने से पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके लिए आपको कोई फीस नहीं देनी.
  • रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour/ ओपन करें.
  • वेबसाइट के होमपेज पर Plan Your Visit का टैब मिलेगा.
  • जैसे ही आप Plan Your Visit पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा.
  • पेज पर कैलेंडर के राइट साइड में मुगल गार्डन का विकल्प मिलेगा. वहां लिखें Book Now पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Click here for online booking पर क्लिक करें. यहां आपको कुछ डिटेल भरनी है. इसमें मुगल गार्डन जाने की डेट, समय और लोगों की संख्या शामिल है.
  • डिटेल भरने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और फिर आप मुगल गार्डन घूमने जा सकते हैं. ध्यान रखें कि राष्ट्रपति भवन में एंट्री के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पहचान पत्र साथ रखना होगा.

Related posts