(PMFBY) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: ऑनलाइन फॉर्म, Fasal Bima Yojana

09 Jun
फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्राकृतिक आपदा के चलते भारत में किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है! बाढ़ ,आंधी और तेज बारिश से उनकी फसल खराब हो जाती है!

उन्हें ऐसे संकट से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की है!

इसे 13 जनवरी 2016 को शुरू किया गया था!

इसके तहत किसान को खड़ी की फसल के लिए दो फीसद प्रीमियर और रबी फसल के लिए 1.5% प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है!
PMFBY में प्राकृतिक आपदाओं के कारण खराब फसल के मामले में बीमा प्रीमियम को बहुत कम रखा गया है!
इससे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत हर किसान को बनाने में मदद मिली है !

PM Fasal Bima Yojana वाणिज्य और बागवानी फसल के लिए भी बीमा सुरक्षा प्रदान करती है!

इसमें हालांकि किसानों को 5% प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है भारतीय कृषि बीमा कंपनी एआईजी इस योजना को चलाती है!

योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा गिरी और रोग की वजह से सरकार द्वारा अधिसूचित फसल में से किसी नुकसान की स्थिति में किसानों को बीमा कवर और वित्तीय सहायता देना किसानों की खेती में रुचि बढ़ाए रखने के प्रयास एवं उनके स्थाई आमदनी उपलब्ध कराना किसानों को कृषि में इंश्योरेंस एवं आधुनिक पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना कृषि क्षेत्र में ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित कराना!


इन्हें भी जरूर पढ़ें:


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ध्यान रखने वाली कुछ अन्य बातें?

1) फसल की बुनाई के 10 दिन के अंदर आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फॉर्म भरना जरूरी है !

2) फसल काटने से 14 दिनों के बीच अगर आप की फसल को प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान होता है तब भी आप बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं!

3) बीमा की रकम का लाभ कब मिलेगा जब आप की फसल किसी प्राकृतिक आपदा की वजह से ही खराब हुई हो!

4) कपास की फसल के बीमा का परिमाण किसे साल प्रति एकड़ ₹62 था जबकि धान की फसल के लिए 505.86 रुपए,

बाजरा के लिए 222.58 रुपए और मक्का के लिए 202.34 प्रति एकड़ था!

योजना के उद्देश्य

  • प्राकृतिक आपदा, कीड़े और रोग की वजह से सरकार द्वारा अधिसूचित फसल में से किसी नुकसान की स्थिति में किसानों को बीमा कवर और वित्तीय सहायता देना.
  • किसानों की खेती में रुचि बनाये रखने के प्रयास एवं उन्हें स्थायी आमदनी उपलब्ध कराना.
  • किसानों को कृषि में इन्नोवेशन एवं आधुनिक पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना
  • कृषि क्षेत्र में ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करना.

PMFBY लाभ

किसानो द्वारा अपनी फसलों का करा जा रहे बीमा का लाभ उन्हें इस प्रकार प्राप्त होगा।

इस योजना के लिए कोई भी छोटे बड़े किसान आवेदन कर सकते है और प्राकृतिक आपदाओं के समय होने वाली फसलों के नुकसान की भरपाई प्राप्त कर सकते है।

सरकार ने इस योजना से ज्यादा से ज्यादा किसानो को जोड़ना चाहती है इसलिए वह इसे काफी सरल बनाया है।

PM Fasal Bima Yojana का प्रीमियम बहुत ही कम होता है इसमें खरीफ फसल के लिए 2% और रवि की फसल के लिए 1.5% और वाणिज्यिक फसल के लिए 5% प्रीमियम देना पड़ता है।

फसल को नुकसान होने से फसल बीमा के अप्लाई करने वाले किसान के बैंक खाते में धनराशि प्रदान की जाती है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानो को टैक्स फ्री प्रदान किया जाता है।

फसल बीमा योजना में आवेदन करते समय किसान नॉमिनी भी रख सकता है |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पात्रता

फसल बीमा योजना अपनी जमीन का ही नहीं बल्कि भाड़े या खोट बटाई पर ली हुई फसलों का बीमा करवा सकते है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2020 का लाभ केवल बिना लोन वाले व्यक्ति ही प्राप्त कर सकते है।

सरकार ने इसके लिए किसी खास क्राइटेरिया का निर्माण नहीं किया है।

सरकार इस योजना से ज्यादा से ज्यादा किसानो को जोड़ना चाहती है।

इसलिए इस योजना को बहुत सरल बनाया गया है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के ज़रूरी दस्तावेज़

  • किसान का आई डी कार्ड
  •  आधार कार्ड
  •  बैंक खाता
  •  राशन कार्ड
  •  किसान का एड्रेस प्रूफ (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोट, वोटर ID कार्ड )
  •  अगर खेत किराये पर लेकर खेती की गयी है तो खेत के मालिक के साथ इकरार की फोटो कॉपी
    खेत का खाता नंबर /खसरा नंबर के पेपर
  •  आवेदक का फोटो
  •  किसान द्वारा फसल की वुआई शुरू किए हुए दिन की तारीख

कहां से लें PMFBY का फॉर्म ?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के लिए ऑफलाइन (बैंक जाकर) और दूसरा ऑनलाइन, दोनों तरीके से फॉर्म लिए जा सकते हैं. फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं- pmfby.gov.in

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु आवेदन की प्रक्रिया

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। तो आप हम आप को बताते हैं की आप इस योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकते है, नीचे दिए गए सभी चरणों को ध्यान से पढ़ें तथा उनका अनुसरण करें

1. आवेदन करने के लिए आप को सबसे पहले “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना – पर जाना होगा।

2. क्लिक करने के बाद आप अब आप के सामने एक पेज खुलेगा जैसा आप को नीचे दिए गयी फोटो में दिख रहा होगा। आपको यहाँ पर “Apply for Crop Insurance by Yourself” में क्लिक करना होगा।

3. अब आप के सामने एक नया पेज खुलेगा आप आप को “Don’t have an Account Guest Farmer” पर क्लिक करके पेज में पूछी गयी सभी जानकारी को सही और पूरी भरकर अपना अकाउंट बना लेना है और “Create User” पर क्लिक करके अपना नया अकाउंट बना सकते हैं।

4. प्रधानमंत्री बीमा योजना का आवेदन पत्र भरने के लिए अपनी ID और पासवर्ड का उपयोग करें।

5. ID & Password से लॉगिन करने के बाद आप “इस योजना – Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana / PMFBY” का आवेदन पत्र आपके सामने होगा जिसको भर कर आप इस योजना के तहत मिलने वाले सभी लाभों को उठा सकते हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आवेदन हेतु नियम एवं शर्तें –

सरकारी नियमों के अनुसार केवल वही किसान इस योजना में हिस्सेदारी ले सकते हैं जिनके ऊपर बैंक किसी भी प्रकार का कोई भी कर्ज न हो।

इस योजना के माद्यम से आप सिर्फ अपनी ज़मीन में ही नहीं अपितु आप सरकारी पट्टे की ज़मीन पर उगाई गयी फसल पर भी बिमा ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री PMFBY हेल्पलाइन नंबर

इस योजना के अंतर्गत देश के किसानो के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है अगर किसी किसान को इस योजना के जुडी कोई परेशानी है है तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी परेशानी का निवारण प्राप्त कर सकते है और इस योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है ।

योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए फ़ोन नंबर – 01123382012
हेल्पलाइन नंबर – 01123381092

यह भी पढ़े:-

Related posts