बिहार मदरसा साइंस टीचर वैकेंसी 2019

18 May
बिहार मदरसा टीचर वैकेंसी

बिहार मदरसा बोर्ड मैं 3300 विज्ञान टीचरों की नियुक्ति:

राज्य के मदरसों में गणित और विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी! इसके लिए शिक्षा विभाग में मदरसा शिक्षा बोर्ड के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है! विभागीय स्तर पर समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने अपनी सहमति दी!

बिहार राज्य में 1127 मदरसों में अब गणित और विज्ञान की लगभग 3300 शिक्षकों की नियुक्ति करेगा!
इस बिहार मदरसा टीचर वैकेंसी   सिलसिले में राज्य सरकार ने प्रत्येक मदरसों में 3- 3 शिक्षकों की नियुक्ति करने की अनुमति दी है!
मदरसा शिक्षा बोर्ड ने सरकार को मदरसों में स्थिति में सुधार का प्रस्ताव दिया था!

मदरसों में परंपरागत विषयों के साथ साथ गणित, विज्ञान और अंग्रेजी की पढ़ाई कराने का प्रस्ताव दिया गया है!
बोर्ड ने कहा कि आधुनिक शिक्षण प्रणाली से जुड़कर ही मदरसों का विकास किया जा सकता है बोर्ड ने टीचिंग एंड लर्निंग मैटेरियल फॉर साइंस,मैथ किट लिए आर्थिक मदद और मदरसों के कंप्यूटराइजेशन का प्रस्ताव सरकार को दिया गया है!

विज्ञान शिक्षकों के लिए बैचलर ऑफ साइंस या उसके समकक्ष योग्यता रखी गई है

विज्ञान शिक्षकों की बहाली मदरसा कमेटी द्वारा की जाएगी!

राज्य और केंद्र सरकार मिलकर साइंस शिक्षकों की सैलेरी का वित्तीय भार उठाएगा!
दिल्ली में राज्य मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी और केंद्र शिक्षा निर्देशक से बातचीत के बाद प्रस्तावित पर मोहर लगा दी गई है!


इसे भी जरूर पढ़ें


मदरसा बोर्ड द्वारा दी गई अपडेट (madarsa board bihar)

मदरसा बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के के हिसाब से 3300 विज्ञान शिक्षकों की बाली होने वाली थी अब वह टाल दी गई है क्योंकि इस पर केस दर्ज हो चुकी है अब यह बहाली कोर्ट के द्वारा दी जाने वाली फैसलों के बाद ही बाली का कोई प्रक्रिया किया जाएगा की बहाली किया जाएगा या नहीं किया जाएगा!(बिहार मदरसा टीचर वैकेंसी)

BSMEB Science Teacher 3300 vacancy के लिए ऑनलाइन अप्लाई ऐसे करें

  • सबसे पहले BSMEB अधिकारिक वेबसाइट www.bsmeb.org पर जाने की आवश्यकता है!
  • जहाँ पर BSMEB के द्वारा जारी की गई अधिसूचना को धियान से पढ़ना होगा।
  • उसके बाद दिए हुए निर्देश अनुसार अपना पंजीकरण करके अपना फॉर्म भरे
    और मांगे गए सभी दस्तावेज को पूर्ण रूप से अपलोड करने के बाद सबमिट करें
  • फिर सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट करके आवेदन मदरसा में जमा करवाए

आगे जो भी अपडेट आएगा आपको अपडेट दिया जाएगा आप साइट पर विजिट करते रहे हैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगे तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं!

यह भी पढ़े:-

Related posts