(PMSBY)प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है,लाभ कैसे उठा सकते हैं आप..
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में किसी व्यक्ति की दुर्घटना होने पर और दुर्घटना से हुई मृत्यु या अपंग होने पर सरकार बहुत ही कम प्रीमियम में बीमा की सुविधा प्रदान करती है। यह योजना एक साल तक मान्य रहेगी और प्रत्येक वर्ष इसका नवीनीकरण कराना होगा। इस योजना के अंतर्गत दुर्घटना से मृत्यु या पूर्ण विकलांग होने पर 2 लाख रुपये की बीमा राशि दी जाएगी और दुर्घटना से अपंग होने पर 1 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की जाएगी। यदि प्राकृतिक तौर पर आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपको किसी तरह का बीमा नहीं मिलेगा। बीमा धारक को प्रत्येक महीने 1 रुपये प्रीमियम के रूप में जमा करना होंगे जिससे वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे!
इन्हें भी जरूर पढ़ें:
- आयुष्मान भारत योजना
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- एक परिवार एक नौकरी योजना 2020
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना
(PMSBY) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उद्देश्य
देश के बहुत से ऐसे नागरिक हैं जो अपनी आर्थिक हालत की वजह से अपना बीमा नहीं करा पाते। वंही जब भी किसी दुर्घटना में ऐसे किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसका पूरा परिवार आर्थिक संकट से जुझने लगता है।
इसलिए ही Pradhan Mantri Suraksha Beema Yojana की शुरूआत की गई है। हर परिवार के लोग दुर्घटना बीमा से कवर हों, ताकि अगर कभी वह दुर्घटना का शिकार हो जाएं तो उनके परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए दर बदर की ठोकरे ना खानी पड़े।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पात्रता एंव शर्तें (PMSBY)
- बीमा पॉलिसी हर साल रिन्यू करानी होगी!
- प्रीमियम की रकम बैंक खातों से काटी जाएगी।
- खाते में पैसे ना होने पर बीमा रद्द कर दिया जाएगा।
- अगर बैंक खाता बंद कर दिया जाता है तो पॉलिसी भी बंद हो जाएगी।
- ध्यान रहे कि यह दुर्घटना बीमा है, इसलिए अस्पताल में हुए खर्च का भुगतान इससे पॉलिसी के द्वारा नहीं किया जा सकेगा।
- बीमा का प्रीमियम केवल एक खाते से ही काटा जाएगा, यानी अगर आपके पास बहुत से खाते हैं तो बीमा पॉलिसी केवल ही एक ही खाते से कनेक्ट होगी।
- पॉलिसी लेने के लिए आपके पास बैंक खाता, आधार कार्ड, और मोबाइन नंबर होना जरूरी है।
- बीमा खरीदने के लिए न्यून्तम आयु 18 साल रखी गई है, जबकि अधकितम आयु 70 साल की है।
- योजना का लाभ उठाने के लिए भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
- पूरे 12 प्रीमियम की रकम एक साथ ही हर साल 31 मई को कट जाया करेगी।
- यह रकम सालाना वसूली जाएगी, यानी आप जब तक इस पॉलिसी का लाभ लेना चाहते हैं आपको तब तक हर साल 12 रूपए का प्रीमियम जमा कराना अनिवार्य होगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभ
इस योजना के तहत जो भी अकस्मात बीमा पॉलिसी लेता है उसकी बीमा पॉलिसी रिन्यू हो जाती है!
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत वार्षिक 12 रुपये प्रीमियम होता है| इस पर 14% सर्विस टैक्स चार्ज किया गया है!
इस योजना के तहत अगर कोई बीमा पॉलिसीधारक कोई भी दुर्घटना के मर जाए या पूर्णत: अपंग हो जाए तो उन लोगो के परिवार को 2 लाख रुपयों का भुगतान दिया जाएगा!
अगर कोई पोलिसी धारक अपूर्णत: अपंग हो जाता है तो उसे 1 लाख रुपये का भुगतान दिया जाता है!
इस योजना के तहत आवेदक को दुर्घटना बिमा पॉलिसी प्रदान की जाती है जिसमे सिर्फ 12 रुपये का वार्षिक प्रीमियम भरना होता है!
इस योजना को प्रक्षेपित करने का मुख्य हेतु जो बेहद जोखिम उठानेवाले काम करते है उन्हें ये बीमा पॉलिसी प्राप्त करवाना जिसे उनके साथ भविष्य में ऐसे कोई दुर्घटना हो जाए तो उन्हें कोई आर्थिक तकलीफों से गुजरना ना पड़े!
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लक्ष्य
इस योजना का लक्ष्य गरीब से गरीब व्यक्ति को भी बीमा का लाभ देना है। इस योजना के त$हत यदि दुर्घटना में विकलांग या मृत्यु हो जाने पर बीमा की राशि को क्लेम किया जा सकता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 1 साल के लिए वैध रहती है, इसे हर साल रिन्यू कराना पड़ता है। योजना के तहत आंशिक तौर पर अपंग होने पर 1 लाख रुपए की बीमा राशि दी जाती है!
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए योग्यता
1) इस योजना से 18 से 70 वर्ष का व्यक्ति जुड़ सकता हैं । प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने पर 12 रुपये प्रति वर्ष की राशि प्रीमियम के तौर पर धारक को देनी होगी!
2) इस योजना के तहत 18 से 70 वर्ष का व्यक्ति लाभ उठा सकता हैं!
3) इस योजना से जुड़ने के लिए आधार कार्ड का होना जरुरी हैं!
4) अगर किसी उपभोक्ता का 1 या अधिक बचत खाते हैं तब वे किसी एक बचत खाते के जरिये योजना से जुड़ सकते हैं!
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
How to Apply Online for Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana – पीएम सुरक्षा बीमा योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि सबसे गरीब व्यक्ति भी इस बीमा योजना का प्रीमियम का भुगतान बड़ी आसानी से कर सकता है। प्रत्येक सदस्य के लिए प्रीमियम मात्र 12 रुपये प्रति वर्ष है। एक बार बीमा का लाभ उठाने के बाद 12 रुपये की राशि पॉलिसीधारक के बचत बैंक खाते से Auto-Debit की जाएगी। ऑटो-डेबिट लेनदेन 31 मई से 1 जून तक कवरेज अवधि के लिए वार्षिक नवीनीकरण आधार पर आयोजित किया जाएगा। यदि प्रीमियम राशि का स्वत: डेबिट 1 जून को कुछ कारणों से नहीं हो पता है, तो बीमा योजना बंद कर दी जाएगी। बैंक खाते से प्रीमियम राशि के ऑटो-डेबिट के बाद पॉलिसी को स्वचालित रूप से नवीनीकृत या पुनः आरंभ किया जा सकेगा।
- इस योजना के तहत पंजीकृत होने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य और प्राथमिक दस्तावेज है।
- पॉलिसीधारक के बचत बैंक खाते से पॉलिसी का प्रीमियम हर साल ऑटो-डेबिट किया जाएगा।
- यदि पॉलिसीधारक किसी भी कारण से इस योजना से बाहर निकलता है, तो वह उसी नियम और शर्तें के साथ अगले वर्ष से फिर से नामांकन कर सकता है।
- Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Claim Form हिंदी में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करें।
OFFIACL WEBSITE :- CLICK HERE