Monitor Kya Hai और मॉनिटर कितने प्रकार के होते है

25 Jul

Monitor Kya Hai और मॉनिटर कितने प्रकार के होते है जानिए हिंदी में!

 

 

मॉनिटर क्या है?

कंप्यूटर सिस्टम में मॉनिटर उस डिवाइस को कहा जाता है जो हमें कुछ दिखता है यानि कंप्यूटर में हम जो भी काम करते हैं उसे Monitor पर दिखाया जाता है | Monitor एक टी.वी जैसा डिवाइस होता है जिसे आज के समय में LCD और LED कहा जाता है | मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस है जो कंप्यूटर में किए गए सभी कामों को दिखता है। इसे VDU (विज़ुअल डिस्प्ले यूनिट) भी कहा जाता है। इस डिवाइस का उपयोग User को Result और जानकारी दिखाने के लिए किया जाता है। इनपुट को Process करने के बाद, उसका रिजल्ट मॉनिटर पर दिखाया जाता है |पुराने समय में CRT मॉनिटर का इस्तेमाल होता था | लेकिन आज के Time में टेक्नोलॉजी के आधार पर लगभग 8 से भी ज्यादा अलग-अलग प्रकार के मॉनिटर आ गएँ हैं जैसे:- TFT, LCD, LED इत्यादि |

मॉनिटर का अविष्कार किसने किया?

कैथोड रे मॉनिटर का आविष्कार कार्ल फर्डीनांड ब्राउन (Karl Ferdinand Braun) ने किया था. इस का आविष्कार उन्होंने सं 1897 ईस्वीं में किया था जब उन्होंने पहली बार कैथोड रे ट्यूब की रचना की थी. वो एक जर्मन वैज्ञानिक थे.

 

मॉनिटर का फुल फॉर्म क्या है?

वैसे देखा जाए देखा जाये monitor शब्द का अपना अर्थ होता है जिसका मतलब है एक ऐसा यंत्र है जो दिखाता है या प्रदर्शित करता है. इसके कई प्रकार होते हैं जिनका संक्षिप नाम होता है और जिसके फुल फॉर्म भी होते हैं.

वैसे अगर हम ऐसे ही कहें तो इसका फुल फॉर्म होता है:

M – Machine

O – Output

N – Number of

I – Information

T – To

O – Organize

R – Report

 

मॉनिटर का इतिहास क्या है?

कैथोड रे मॉनिटर का आविष्कार कार्ल फर्डीनांड ब्राउन (Karl Ferdinand Braun) ने किया था. इस का आविष्कार उन्होंने सं 1897 ईस्वीं में किया था जब उन्होंने पहली बार कैथोड रे ट्यूब की रचना की थी. वो एक जर्मन वैज्ञानिक थे.

कुछ ही सालों में टेक्नोलॉजी और विकसित हुई और पर्सनल कंप्यूटर का निर्माण किया गया जो built-in टर्मिनल्स से बने हुए थे.

ये डिवाइस कम्पोजिट वीडियो को सस्ते CCTV मॉनिटर में आउटपुट कर सकते थे. 1976 में Apple कंपनी से ऐसे Monitor को लोगों के सामने लाया जिसमे गेम कंसोल को सीधे कंप्यूटर और टीवी से जोडने के लायक बनता है.

CRT वजन में भारी हुआ करता था और साथ ही बहुत अधिक एनर्जी की भी खपत करता था. इस की तुलना में LCD में कम ऊर्जा का इस्तेमाल होता और साइज भी कम हो गया.

2007 में LCD ने CRT की जगह ले ली और बाजार में छा गया. ये उसी साल नहीं बनाया गया बल्कि उसको बनाने का काम 1980 से ही चल रहा था। हालाँकि उस वक़्त LCD काफी महंगे हुए करते थे और परफॉरमेंस भी अच्छी नहीं थी.

आज 2020 मे टेक्नोलोजी बहुत एडवांस हो चुकी है,वर्तमान समय में हम LCD, LED और Projector और स्मार्ट कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है.

 

Types of Monitor (मॉनिटर के प्रकार)

  1. CRT Monitor
  2. Flat Panel Monitor
  3. LCD (Liquid Crystal Display)
  4. LED ( Light Emitting Diode)
  5. Plasma

 

  • CRT (Cathode Ray Tube)

 

जो पुराने monitor थे वह सब Cathode Ray Tube के बने होते थे और इनकी गहराई लगभग स्क्रीन के साइज के बराबर होती थी इस कारण से यह बिजली भी ज्यादा लेती है यह और monitor की तुलना में ज्यादा बड़े और भारी होते है इस कारण से CRT को रखने के लिए ज्यादा जगह चाहिए भारी होने के कारण इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में परेशानी होती है यह दिखने में बिल्कुल टी.वी की तरह होते है इसलिए इन्हें सी.आर.टी. कहते है CRT और की तुलना में बहुत ही सस्ती और अच्छी है इसलिए इसका प्रयोग मॉनिटर में किया जाता है

1970 के दशक के अन्त में इसका प्रयोग computer monitor में होने लगा लेकिन उस समय computer का इस्तमाल घरों में नही होता था उस समय यह monitor सिर्फ Black & White Display के होते थे!

 

 

  • Flat panel Monitor

 

CRT तकनीक के स्थान पर यह तकनीक विकसित की गयी जिसमे कैमीकल व गैसों को एक प्लेट में रखकर उसका प्रयोग Display में किया जाता है यह बहुत पतली स्क्रीन (Screen) होती है| flat Panel वजन में हल्की तथा बिजली की खपत कम करने वाली होती है इसमें द्रवीय क्रिस्टल डिस्प्ले (Liquid Crystal Display-LCD) तकनीक प्रयोग की जाती है LCD में CRT तकनीक की अपेक्षा कम स्पष्टता होती है इनका Use Laptop आदि में किया जाता हैं!

 

  • LCD (Liquid Crystal Display)

 

कंप्यूटर मॉनिटर का जो डिस्प्ले होता है वह बहुत पतला होता है और यह पतले फिल्म ट्रांजिस्टर लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले का बना होता है Liquid Crystal Display को LCD के नाम से भी जाना जाता हैं यह Digital Technology हैं जो एक Flat सतह पर तरल क्रिस्टल के माध्यम से आकृति बनाता हैं यह कम जगह लेता है यह कम बिजली की खपत करता है!

  • LED Monitors in Hindi

Light-Emitting Diodesहिंदी में एलईडी अर्थ –

LED मॉनीटर आज बाजार में मॉनीटर के नवीनतम प्रकार हैं। ये फ्लैट पैनल हैं, या थोड़ा घुमावदार डिस्प्ले जो बैक- लाइटिंग के लिए कोल्‍ड कैथोड फ्लोरोसेंट (CCFL) की बजाय बैक-लाइटिंग के लिए light-emitting diodes का उपयोग करते हैं।

एलईडी मॉनीटर, सीआरटी और एलसीडी की तुलना में बहुत कम बिजली का उपयोग करते है और उन्हें पर्यावरण के अनुकूल माना जाता है।

एलईडी मॉनीटर के फायदे यह है कि वे हाइयर contrast वाले इमेजेज का उत्पादन करते हैं, जब डिस्‍पोज की बात आती हैं तो वे कम नकारात्मक पर्यावरणीय प्रभाव डालते है। सीआरटी या एलसीडी मॉनीटर से अधिक टिकाऊ होते हैं, और इसमें बहुत पतली डिज़ाइन होती है। चलते समय वे बहुत गर्मी पैदा नहीं करते हैं। एकमात्र नकारात्मकता यह है कि वे अधिक महंगे हो सकते हैं, खासतौर पर हाई-एंड मॉनीटर के लिए जो नए घुमावदार डिस्प्ले जारी किए जा रहे हैं

  • Plasma

इसे भी LCD स्क्रीन का आधुनिक वर्शन मान सकते है इसके display को बनाने में अभी मॉनिटर से अलग Tecnology का उपयोग किया जाता है.. जिसकी वजह से एसकी डिस्प्ले क्वालिटी बहुत अधिक हो जाती है, plasama TV Screen का आकर 42 से 52 इंच तक होती हैं। जबकि LCD का Screen 13 से 52 inch तक होती है.

 

Computer Monitor के कार्य और उसका उपयोग?

एक computer monitor का कार्य graphics adapter द्वारा generate की गई graphical information और video को screen पर display करना है. आसान भाषा मे आपके द्वारा जो भी input कंप्यूटर को दिया जाता है, ये उसका परिणाम screen पर print कर देता है. ताकि user computer के साथ interact कर पाए. आमतौर पर हम input device के रूप में Keyboard का use करते है.

एक image या कोई भी ग्राफिक्स जैसे text एक computer screen में show होने से पहले video card या Graphic card में process की जाती है. जिसके बाद वह monitor को दिया जाता है और आप अपनी स्क्रीन पर उस चित्र को देख पाते है. तो एक video monitor का use सभी तरह की graphical information को show करने के लिए किया जाता है. ताकि आप जो भी कर रहे है उसे देख पाए.

 

मॉनिटर की विशेषता.

आज आप नए बाजार से घिरे हुए हैं जहाँ अक्सर मॉनिटर से जुड़े नए शब्द LCD, OLED, TN, IPS इत्यादि सुनते रहते होंगे. लेकिन आज लोग आपसे ये जरूर पूछते होंगे की आपके घर में मॉनिटर कितने साइज का है. तो क्या आपका डिवाइस भी 1080 resolution का है और आपको 4K या 5K डिस्प्ले की जरुरत है?

क्या आप dual मॉनिटर सेटअप करना चाहते हैं. इस तरह की कई विशेषताओं के आधार पर ही लोग अपने डिवाइस का चुनाव करते हैं. तो चलिए देख लेते हैं इस की कुछ ख़ास विशेषताएं.

Monitor Size

बड़ा है तो बेहतर है ये तो आपने जरूर सुना होगा. अब काफी अच्छे क्वालिटी के display Full HD (1920 * 1280) आकर में आते हैं. वो वक़्त तेज़ी से पीछे छूट रहा है जब लोग 15 इंच के डिस्प्ले में काम किया करते थे. इसकी जगह बड़े आकर के Display का प्रयोग होना शुरू हो चूका है.

Display resolution.

डिस्प्ले आकार बढ़ने के साथ जो सबसे महत्वपूर्ण फीचर ये है की पिक्चर क्वालिटी अच्छी होनी इसके लिए अब 4K range के डिवाइस बाज़ार में तेज़ी से छाने लगे हैं. 27 इंच का 16:9 4K Ultra HD डिस्प्ले इस्तेमाल हो रहे हैं.

Panel type, Viewing Angles.

अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो Panel type कई तरह के होते हैं. TN-Twisted nematic, IPS- In-Plane Switching, MVA-Multi-domain vertical arrangement, PVA- Patterned vertical arrangement, SPVA- Super PVA काफी फेमस है.

कुछ डिस्प्ले ऐसे होते हैं जिनके viewing angle बहुत कम 90/60 डिग्री होता है और कुछ के अधिक 170/170 डिग्री होते हैं.

Aspect ratio

आज से कुछ समय पहले तक 4:3 का aspect ratio इस्तेमाल होता था लेकिन अब वो दिन गए आजकल ऐसे डिस्प्ले कोई भी पसंद नहीं करता. 16:9 aspect ratio वाले मॉनिटर सबसे आरामदायक होते हैं जिस पर काम करने भी काफी मज़ा आता है.

Latest Display Technology की Advantages conventional display technologies के ऊपर :

Conventional Display Technologies की बहुत से कामियां होती है, जिन्हें की Latest Display Technologies के इस्तमाल से पूर्ण किया जा सकता है. चलिए ऐसे ही कुछ advantages के विषय में जानेंगे.

इनकी fabrication process बहुत आसान होती है और display devices बहुत ही पतली होती है conventional display devices की तुलना में.

LCD devices के comparison में, OLED displays को अलग अलग angles से देख सकते हैं क्यूंकि वो “emissive” devices होते हैं मतलब की वो light को emit करती हैं न की उन्हें transmitted या reflected light करती हैं modulate कर.

वो backlight का इस्तमाल नहीं करती हैं.

इनकी driving voltage और total power consumption बहुत ही low होती हैं दुसरे display technologies की तुलना में.

जो material का इस्तमाल होता है वो eco-friendly होते हैं और lead या ऐसी कुछ harmful materials का इस्तमाल नहीं करती हैं.

HD 15 मॉनिटर केबल

मॉनिटर के लिए एचडी 15 केबल सबसे आम कनेक्टर है। आमतौर पर, लोग जानते हैं कि यह केबल मानक वीजीए केबल है और यह आसानी से पहचाने जाने योग्य नीला रंग है। यह छवि डेटा को मॉनिटर प्रोसेसर से सीधे संवाद करके काम करता है। यह केबल आमतौर पर कई उपकरणों में उपयोग किया जाता है, लेकिन आमतौर पर डेस्कटॉप कंप्यूटर और अन्य उपकरणों की तकनीक के लिए जो एक ही क्षेत्र में लोकप्रिय हैं। हालांकि, इस वीजीए केबल में एक सीमित रिज़ॉल्यूशन सुविधा है। यह केवल 640×480 रिज़ॉल्यूशन का समर्थन करता है। नतीजतन, यह नए उपकरणों और गैजेट्स का समर्थन नहीं कर सकता है जिनके लिए अधिक रिज़ॉल्यूशन की आवश्यकता होती है।

 

 

Television और Monitor में अंतर.

  • अक्सर लोग HDTV को एक computer screen के रूप में use करते है. लेकिन ये दोनों ही device एक-दूसरे से काफी अलग है.
  • दिखने में भले ही ये एक जैसी लगे परन्तु features और size के मामले में इनके बीच बड़ा difference है. नीचे कुछ बिंदुओं को पढ़कर आप इनके बीच के अंतर को समझ जायेंगे.
  • सबसे बड़ा अंतर size का है, जहां TVs एक large size में आते है. वही monitor smaller size में available होते है.
  • TV में USB, VGA, HDMI सहित कई तरह के ports शामिल होते है. जबकि Monitor में इससे कुछ कम पोर्ट्स होते है.
  • TV के comparison में इसके price low होते है.
  • ये दोनों ही high-resolution image को produce करते है.
  • Monitor का response time milliseconds में होता है. जो TV की तुलना में काफी अच्छा है. खास कर gaming perpose के लिए ये काफी मायने रखता है.
  • Computer monitor में tuner व inbuilt speaker नही होते है, जबकि TV में ये सुविधा है.
  • इनका refresh rate एक TV की तुलना में अच्छा होता है.
  • Clour accuracy के मामले में भी TV काफी हद तक पीछे है.
  • एक TV को entertainment के लिए बनाया गया है इसलिए उसमे मौजूद features भी इसी बात को ध्यान में रख कर दिए गए है. तो एक टीवी को computer display की जगह देना किसी भी तरह से ठीक नही है.

 

9 Best Gaming Monitors in India (2021-22)

  1. Acer Predator XB-271HU NVIDIA G-SYNC Gaming Monitor
  2. BenQ Zowie XL2411 24 inch PC Gaming Monitor
  3. Acer 24 inch 3D Gaming Monitor – GN246HL Bbid
  4. ASUS VP228H 21.5 inches Gaming LCD Monitor
  5. LG 24 inch Full HD Gaming LED Monitor
  6. Samsung 23.5 inch Full HD Curved Gaming LED Monitor LC24FG70FQWXXL
  7. BenQ Zowie XL2411P 24-inch FHD (1080p) Gaming Monitor
  8. Asus VG248QE Gaming LED Monitor 24 Inch Gaming Monitor
  9. BenQ Zowie RL2455 24 -Inch FHD Gaming monitor

Related posts