एम जी हेक्टर भारत की पहली इंटरनेट कार

11 Aug

वैसे तो काल बहुत देखा होगा आपने लेकिन एमजी हेक्टर की अलग ही बात है 4G सिम से लैस यह भारत की पहली इंटरनेट कार है इससे बहुत सारे फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं। इनके प्लीकेशन से गाड़ी को दुनिया के किसी भी कोने से कंट्रोल किया जा सकता है।

इंजन
गाड़ी की इंजन की बात करें तो यह पेट्रोल और डीजल वैरीअंट में उपलब्ध है पेट्रोल वेरिएंट में दो नॉर्मल और हैबिटेट उपलब्ध है जो 1.5 लीटर के साथ 143 बीएचपी पर उपलब्ध है वहीं डीजल इंजन जो फ्रीड की bs4 इंजन है 2 लीटर इंजन 170 का बीएचपी पर उपलब्ध है

फीचर्स
फीचर्स की बात किया जाए तो गाड़ी में टच स्क्रीन 10 पॉइंट 4 इंच के साथ बहुत बड़ा स्क्रीन दिया गया है जिससे गाड़ी के सभी चीज कंट्रोल किए जा सकते हैं यह इनफॉटेन्मेंट सिस्टम वॉइस कमांड मॉनिटरिंग सिस्टम से जुड़ा हुआ है जिससे आप ऐसी, एफएम ,म्यूजिक आदि को बोलकर कंट्रोल कर सकते हैं।
गाड़ी के टायर को गर्मी में फटने से बचाने के लिए उसके प्रेशर और टेंपरेचर मॉनिटरिंग के लिए भी सिस्टम दिया गया है जिससे आप अपने सभी चक्के का प्रेशर और टेंपरेचर को जान सकते हैं।
गाड़ी के ड्राइवर साइड सीट बहुत बेहतरीन है यह इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल दिया गया है टायर साइज़215/78 R17 दिया गया है। गाड़ी में रूफ रेल टेलीस्कोपिक स्टेरिंग इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल सीट टेल गेट ओपनिंग कंट्रोल और इसको बूट स्पेस 587 लीटर दिया गया है जो कि अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों से बहुत ही ज्यादा है

Related posts