NIOS Kya Hai ? NIOS का पूरी जानकारी
NIOS क्या है
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग (NIOS) भारत का एकमात्र मंच है जहां ऐसें छात्र एडमिशन लेते हैं जो शिक्षा निजी मोड में पूरी करना चाहते हैं. NIOS बोर्ड के माध्यम से छात्र अपनी शिक्षा पूरी कर बाकी शिक्षा बोर्ड के छात्रों की तरह अपनी आगे की पढाई कर सकते है और अपना करियर बना सकते है. NIOS बोर्ड, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा शुरू किया गया था, जिसका लक्ष्य समाज के ग्रामीण या पिछड़े वर्ग के बच्चो व युवाओं को शिक्षा प्रदान करना था जो स्कूलों के बिना ही सीख और पढ़ सकते हैं.
NIOS Full Form:
NIOS KA FULL FORM – NATIONAL INSTITUTE OF OPEN SCHOOLING होता है !
NIOS Meaning in Hindi
NIOS का हिंदी में अर्थ – राष्ट्रीय मुक्त विद्धालयी शिक्षा संस्थान होता है।
इसे भी जरूर पढ़ें
- NIOS से DELED करने वाले बनगे शिक्षक
- भारत का राष्ट्रीय प्रतीक व चिन्ह
- HRD मानव संसाधन विकास मंत्रालय
- पंडित जवाहरलाल नेहरु की जीवनी
- डॉ राजेंद्र प्रसाद की जीवनी
NIOS कौन सा बोर्ड है?
* NIOS भी CBSE तथा ICSE के जैसा एक केंद्रीय बोर्ड है जिसका मुख्यालय, नोएडा में है !
NIOS के उद्देश्य क्या हैं?
एनआईओएस का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण तथा दूरदराज के इलाकों बच्चों तथा आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है।
जिन स्थानों पर स्कूलों की कोई सुविधा मौजूद नहीं हैं, वहां निवास करने वाले बच्चों को स्कूली शिक्षा प्रदान करना है।
ऐसे बच्चे जो फेल हो चुके हैं अथवा किसी अन्य कारण वश अपनी पढ़ाई बीच में ही छोडने पर मजबूर हुये हैं, उन्हें दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर प्रमाण पत्र जारी करना है।
देश भर के जरूरतमंद बच्चों को ऑन डिमांड परीक्षा के साथ उसी वर्ष परीक्षा करा कर उत्तीर्णं छात्रों को अंकतालिका व सार्टिफिकेट सौंपना है।
NIOS बोर्ड
NIOS Board भारत में 21 क्षेत्रीय केंद्रों और 4 उप केंद्रों के द्वारा संचालन करता है. NIOS भारत में 6351 अध्ययन केंद्र व 31 अध्ययन केंद्र UAE, कुवैत, मस्कट, बहरीन, नेपाल, कतर और सऊदी अरब में संचालित है.
NIOS की स्थापना कब हुई थी?
एनआईओएस की स्थापना सन 1979 में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के Open Schooling परियोजना के रूप में हुई थी। लेकिन सन 1989 में National Institute of Open Schooling को सरकार के द्धारा Open School में परिवर्तित कर दिया गया।
इसके बाद सन 1990 में भारत सरकार ने एक गजट अधिसूचना जारी करके पूर्व डिग्री स्तर तक के छात्रो के लिये मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन शिक्षा बोर्ड में तब्दील कर दिया।
इसके बाद जुलाई 2002 में इसका नाम विधिवत रूप से राष्ट्रीय मुक्त विद्धालयी शिक्षा संस्थान रख दिया गया।
एनआईओएस बोर्ड किसके लिए
एनआईओएस बोर्ड है तो सबके लिए है यानी हर कोई एनआईओएस बोर्ड 10th और 12th का एग्जाम दे सकता है परंतु कुछ लोगों के लिए अनाज बहुत उपयोगी साबित हुई है!
जिन लोगों के पास स्कूल जाने के पैसे या फिर स्कूल जाने के लिए असमर्थ होते है, एनआईओएस बोर्ड की मदद से 10वीं और 12वीं बोर्ड के एग्जाम के लिए घर से तैयारी कर सकते हैं
उसके बाद जो लोग नाइंथ और इलेवंथ मैं फेल हो जाते हैं और उन्हें वापस से की गई क्लास नहीं पढ़नी हो तो वह सीधे nios बोर्ड द्वारा आगे की क्लास में प्रमोट कर दिए जाते हैं
एनआईओएस बोर्ड उन लोगों के लिए भी वरदान साबित वाह है जो किसी कारण वंश अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं फिर बाद में वे बड़े एग्जाम कुछ साल बाद देने की सोचते हैं तो उसके पास कोई डिग्री नहीं होती है तो वह फिर से एनआईओएस बोर्ड से पढ़ाई करके डिग्री लेते हैं तो इस तरह एनआईओएस बोर्ड उसकी मदद करती है
NIOS प्रवेश पात्रता
* सेकेंडरी कोर्स (माध्यमिक विषय) – कक्षा 8 की मार्कशीट या सेल्फ सर्टिफिकेट।
* वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रम (उच्च माध्यमिक विषय) – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा के अंक सूची की फोटोकॉपी।
एनआईओएस D.El.Ed एलिजिबिलिटी
सेवारत शिक्षकों के लिए डीएलएड एडमिशन के लिए एक शिक्षानिक योगिता के लिए कक्षा 12th में 50% अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए!
ST/SC/OBC/PH कैटेगरी के लिए कक्षा 12वीं में 45% अंक होना अनिवार्य है
NIOS Ke Liye Document
हमने आपको एनआईओएस माध्यमिक (10 वीं) और उच्चतर माध्यमिक (12 वीं) प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज नीचे दिए हैं।
- हाल ही में लिया गया पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर (काली स्याही से)
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि)
- जन्म प्रमाणपत्र
- स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
- कक्षा 8 वीं / 10 वीं की मार्क सूची
- जाति प्रमाण पत्र
- भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- यदि आप पिछली किसी परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, तो उसका प्रमाण पत्र
NIOS प्रवेश के लाभ
जिन बच्चों को आर्थिक, सामाजिक या भौगोलिक परिस्थितियों के कारण औपचारिक स्कूली शिक्षा प्राप्त नहीं होती है, वे एनआईओएस प्रवेश द्वारा प्रदान किए गए लाभों का उपयोग कर सकते हैं!
छात्र अपनी पढ़ाई के साथ-साथ काम कर सकते हैं।
खेल छात्र एक लचीली अनुसूची के साथ अध्ययन करने के लिए NIOS 2020 प्रवेश का विकल्प चुन सकते हैं।
चूंकि एनआईओएस को सीबीएसई और सीआईएससीई के समकक्ष बोर्ड के रूप में स्वीकार किया जाता है, इसलिए छात्र एनआईओएस परिणाम 2020 में उच्च प्रतिशत प्राप्त करने के लिए अपनी माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए एनआईओएस प्रवेश का चयन करते हैं।
छात्र NIOS प्रवेश 2020 प्राप्त करके अपनी निरंतर पढ़ाई के साथ-साथ JEE, DU और अन्य प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया (APPLICATION PROCESS)
- एनआईओएस नए छात्रों के लिए वर्ष में दो बार परीक्षा का आयोजन करता है, जो छात्र इसमें प्रवेश चाहते है वह स्ट्रीम 1 में ब्लॉक I या ब्लॉक II में प्रवेश प्राप्त कर सकते है!
- एनआईओएस के किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छात्रों को सबसे पहले पंजीकरण करना होगा!
- इसके बाद छात्रों को आवेदन फॉर्म को भरना होगा आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों प्रकार से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है!
- यदि आप किसी अन्य बोर्ड के द्वारा असफल घोषित किये जा चुके है तो आप ऑन-डिमांड परीक्षा (ODE) में प्रवेश लेकर सफल हो सकते है!
- ऑनलाइन प्रवेश लेने के लिए आपको इस लिंक https://nios.ac.in/admission.aspx पर जाना होगा | यहाँ से आप अपनी इच्छानुसार पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते है!
- अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.nios.ac.in/hindi.aspx पर विजिट भी कर सकते है!
NIOS प्रवेश 2022 शुल्क NIOS Admission 2022 Fees
NIOS के लिए पंजीकरण करने वाले छात्र को NIOS 2020 प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा। प्रवेश शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाना है।
NIOS Admission Fee for October 2022
Level / Class |
Particulars |
For 5 subjects |
Secondary (class 10) |
General Category Male |
Rs. 1800 |
General Category Female |
Rs. 1450 |
|
Exempted Category (SC/ST, Ex-Servicemen, PwD) |
Rs. 1200 |
|
Secondary (class 12) |
General Category Male |
Rs. 2000 |
General Category Female |
Rs. 1650 |
|
Exempted Category (SC/ST, Ex-Servicemen, PwD) |
Rs. 1300 |
एनआईओएस एग्जाम की तैयारी कैसे करें
एनआईओएस एग्जाम अन्य बोर्ड के मुकाबले काफी आसान होती है अगर कोई स्टूडेंट चाहे तो अपनी मेहनत के दम पर इस से आसानी से पास कर सकता है लेकिन उसके लिए उसे अच्छी तरह से पढ़ाई करने की जगह होती है अगर वह अच्छे मार्क्स लाना चाहता है तो किसी अच्छी पढ़ाई भी करनी होगी एनआईओएस की तैयारी के लिए आपको किस की मदद से एनआईओएस एग्जाम में अच्छे मार्क्स हासिल कर सकते हैं
जो लोग स्कूल जा कर पढ़ाई नहीं कर पाते वह यह सोच कर पढ़ाई छोड़ देते हैं कि अब स्कूल तो जा नहीं सकते तो पढ़ कर क्या करेंगे लेकिन यह सोचना गलत है आप घर बैठे भी पढ़ाई कर सकते हैं आप चाहे तो घर बैठे ही टेंथ ट्वेल्थ की पढ़ाई कर सकते हैं इतना ही नहीं आप चाहे तो घर बैठे कॉलेज की पढ़ाई भी कर सकते हैं आपके द्वारा की गई इस पढ़ाई की मान्यता आपको स्कूल द्वारा दी गई पढ़ाई की मान्यता के बराबर ही रहेगी अब आप सोच रहे होंगे कि घर बैठे पढ़ाई कैसे करें एनआईओएस के जरिए आप घर बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं
एनआईओएस में 10वीं और 12वीं में एडमिशन कैसे ले NIOS in 10th and 12th Registration Process
- एनआईओएस में एडमिशन लेना काफी आसान है नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले एनआईओएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं!
- इसके बाद रजिस्टर्ड बटन पर क्लिक करें!
- इसके बाद दिए गए निर्देश पढ़े और proceed बटन पर क्लिक करें!
- इसके बाद आप जिस राज्य में रहते हैं उसे चुने!
- आपके पहचान के लिए एक दस्तावेज चुने जैसे कि आधार कार्ड वोटर आईडी या अन्य दस्तावेज इत्यादि!
- इसके बाद आपको अपना कोर्स सेलेक्ट करें अगर आप दसवीं की परीक्षा देना चाहते हैं तो सेकेंडरी सेलेक्ट करें अगर आप 12वीं की परीक्षा देना चाहते थे सीनियर सेकेंडरी सिलेक्ट करके सबमिट करें!
- अब आपके सामने अब फोन आएगा जिसमें आपसे आपकी पर्सनल डिटेल मांगेगा जैसे कि आपका नाम पता फोन नंबर इत्यादि इसे सही-सही भर कर आगे की प्रक्रिया करें!
- इसके बाद जनरेट ओटीपी का ऑप्शन आएगा यह ओटीपी आपके द्वारा दिए हुए मोबाइल नंबर पर जाएगा या आपके ईमेल आईडी पर जाएगा!
- इसके बाद आपको यहां कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की कॉपी का स्कैन करके अपलोड करना होता है जैसे कि आपका फोटो, मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि!
- इसके बाद आप से सब्जेक्ट सेलेक्ट करने के लिए कहा जाता है!
- इसके बाद आपको अपना एग्जाम सेंटर को चुनना होता है!
- अब आपको पूरी फॉर्म को अच्छी तरीके से चेक करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें!
- इसके बाद आपको पेमेंट करने का ऑप्शन आता है चैनल करने के लिए आपके पास नेट बैंकिंग यूपीआई डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य है!
NIOS प्रवेश स्थिति की जांच कैसे करें? NIOS admission status
- NIOS 2022 स्टेटस विंडो खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- इसमें ईमेल आईडी, संदर्भ संख्या (Reference number) या नामांकन संख्या (Enrollment number) दर्ज करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- NIOS Entry Status का डैशबोर्ड स्क्रीन पर खुलेगा।
- अब, एक छात्र RC टिप्पणियों अनुभाग के तहत NIOS प्रवेश की स्थिति देख सकता है।
NIOS और CBSE बोर्ड कौन सा अच्छा है!
यदि आप स्कूल में जाकर के पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आप CBSE बोर्ड को चुन सकते हैं लेकिन यदि आप घर पर रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं या आप किसी वजह से स्कूल में जा नहीं पा रहे हैं तो आप NIOS बोर्ड को चुन सकते हैं.बहुत से बच्चे ऐसा सोचते हैं कि अगर मैं NIOS बोर्ड से पढ़ाई करूंगा तो आगे जाकर मुझे बहुत प्रॉब्लम होगी. तो हम आपको बता देते हैं कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह बिल्कुल गलत है क्योंकि NIOS बोर्ड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड है. जिस तरह से सरकार ने CBSE बोर्ड या दूसरे रेगुलर बोर्ड को मान्यता दी है उसी तरह से सरकार ने ओपन बोर्ड को भी मान्यता दी है और हमारे देश में ऐसी कोई भी इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी या कॉलेज नहीं है. जो NIOS बोर्ड को लेने से मना कर दे यानी कि यदि आप NIOS बोर्ड से दसवीं क्लास पास कर लेते हैं तो उसके बाद आप देश के किसी भी कॉलेज स्कूल या यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकते हैं.
और आप NIOS बोर्ड से 10वीं या 12वीं क्लास पास करके किसी भी तरह का कोर्स कर सकते हैं.
हमारे देश में बस कुछ ही गिनी-चुनी यूनिवर्सिटी है जोकि NIOS बोर्ड को एक्सेप्ट नहीं करती लेकिन यदि आप उनके अंदर दाखिला लेना चाहते हैं तो उसके लिए पहले आपको एक इंटरेस्ट एग्जाम देना होगा. उसके बाद आप उनके अंदर एडमिशन ले सकते हैं.
तो आज हमने आपको इस पोस्ट मेंnios क्या है nios क्या करता है एनआईओएस बोर्ड राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नोएडा एनआईओएस प्रवेश 2017-18 राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान patna, bihar एनआईओएस परिणाम 2017 महत्वपूर्ण जानकारी बताइए आज हम आपको इस पोस्ट में NIOS बोर्ड क्या है, और इस में दाखिला कैसे लिया जा सकता है इस तरह की कुछ महत्वपूर्ण बातें बताइए तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो लाइक और शेयर जरूर करें
NIOS Last Year Exam Papers.
NIOS की वेबसाइट पर पिछले वर्ष की परीक्षा के NIOS Papers डाउनलोड किये जा सकते है। कम से कम पिछले 5 सालों के इससे आपको परीक्षा के पैटर्न के बारे में पता चलेगा जिससे आप अच्छा स्कोर कर सकते है।
NIOS Study Center.
NIOS द्वारा देश के सभी राज्यों के जिलों में स्टडी सेंटर बनाये गए है इन NIOS AI Centers को आप NIOS की Official Website से अपने नजदीकी जिले के NIOS Center को ढूंढ सकते है।