पीएम किसान सम्मान निधि योजना , PM Kisan List

26 Mar
पीएम किसान सम्मान निधि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm-kisan-samman-nidhi-yojana)  के अंतर्गत भारत सरकार देश के छोटे तथा सीमांत किसानो का समर्थन करते हुए उन्हें बेहतर आजीविका के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है| प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा 1 फरवरी 2019 को केंद्रीय मंत्री श्री पीयूषगोयल जी के द्वारा अंतरिम बजट 2020 के दौरान की गयी थी !

किसान सम्मान निधि योजनाके अंतर्गत देश के सभी छोटे तथा सीमांत किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य ज़मीन है उन्हें केंद्र सरकार द्वारा सालाना 6000 रूपये की आर्थिक सहायता तीन बराबर (रुपए 2000) किस्तों में प्रदान की जा रही है प्यारे दोस्तों आप प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019 के ज़रिये किस तरह लाभ उठा सकते है आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं!


इन्हें भी जरूर पढ़ें:


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना-2020

देश के आर्थिक तौर पर कमजोर किसानों को राहत राशि प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना PM Kisan Samman Nidhi Scheme की शुरुआत की है!

इस योजना के अंतर्गत अब तक 9 करोड़ से ज्यादा किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र द्वारा हर लाभार्थी किसान को सालाना 6000 रुपए की राशि सीधे बैंक खाते में जमा कराई जाती है। यह राशि तीन किश्तों में जमा होती है!

इस बार लॉकडाउन के बीच किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने किसानों को अप्रैल में ही पहली किश्त दे दी है। यह राशि 9.59 करोड़ किसानों के बैंक खाते में जमा हो चुकी है। सरकार का लक्ष्य इस योजना के अंतर्गत देश के 14.5 करोड़ आर्थिक तौर पर कमजोर किसानों को लाभ पहुंचाना है!

9.59 करोड़ किसानों को मिला फायदा

पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत मोदी सरकार ने पहली किश्त की 2000 रुपए की राशि देश के 9 करोड़ 59 लाख 35 हजार से ज्यादा किसानों के खाते में जमा करा दी है!

हर साल सरकार द्वारा 6000 रुपए की सालाना राशि किसानों के खाते में जमा की जाती है। देश के लगभग 5 करोड़ किसान अभी भी इस योजना से वंचित हैं!

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट  (list) – 2020 ( overview)

योजना का नाम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020
इनके द्वारा शुरू की गयी केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के छोटे और सीमांत किसान
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pmkisan.gov.in/
उद्देश्य किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
योजना का प्रकार केंद्र सरकार की योजना
लाभ रुपए 6000 की आर्थिक सहायता
आरंभ तिथि 1-12-2018
पांचवी क़िस्त हेतु सम्मिलित की गयी लाभार्थियों की संख्या 8.69 करोड़
माह अप्रैल 2020 में जारी की गयी धनराशि 7,384 करोड़
लाभार्थी सूची की जाँच करें यहां क्लिक करें
पीएम किसान सम्मान पंजीकरण फॉर्म यहां क्लिक करें
पीएम किसान सम्मान लाभार्थी स्थिति यहां क्लिक करें
किसान सम्मान निधि योजना आवेदन पत्र यहां क्लिक करें

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2020 के दस्तावेज़

  • आवेदक के पास 2 हेक्टेयर तक किसी जमीन होनी चाहिए!
  • कृषि भूमि के कागज़ात होने चाहिए!
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आई डी प्रूफ, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पते का सबूत
  • खेत की जानकारी (खेत का आकार,कितनी जमीन है )
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PM (kishan)किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020 के लाभ

  • देश के इच्छुक लाभार्थी इस किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020 में अपना नाम देखना चाहते है तो उन्हें कही जाने की आवश्यकता नहीं है ।अब किसान घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आसानी से लिस्ट में अपना नाम देख सकते है !
  • इस सूची में जिन किसानो का नाम आएगा उन्हें 6000 रुपए की सहायता 3 बराबर किस्तों में प्रदान करवाई जाएगी!
  • सरकार द्वारा दी जाने वाली धनरशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी !
  • इस योजना के ज़रिये खेती करने वाले किसानो को बेहतर आजीविका प्रदान करना तथा किसानो को आत्म निर्भर बनाना तथा सशक्त बनाना !
  • इस पोर्टल पर की पीएम किसान सम्मान निधि योजना नई सूची के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों के नाम जारी किये गए है !
  • ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र की सूची में शामिल होने वाले लाभार्थियों को अगले 5 साल तक 6000 रूपये दिए जायेगे !

PM किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता

  1. इस स्किम में सरकारी नौकरियां करने वाले जनप्रतिनिधि, इनकम टैक्स के दायरे में आने वाले लोग शामिल नहीं है।
  2. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपनी खेती योग्य जमीन पर खेती भले नहीं करते हो लेकिन उन्हें भी इस स्कीम का फायदा मिल सकता है।
  3. चतुर्थ श्रेणी या कर्मचारी या मल्टी टास्किंग स्टाफ के तौर पर जुड़े लोग इसके तहत खुद को रजिस्टर करा सकते हैं।
  4. अगर किसी ने खेती योग्य भूमि का इस्तेमाल किसी और चीज में किया तो उसे इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।
  5. जो किसान अपनी खेती योग्य भूमि पर खेती ना करता हो उसे बंजर छोड़ दिया जाता है तब भी इस स्कीम का लाभ उसे नहीं मिला मिलेगा। हालांकि यह स्कीम खेती करने वाले भूमि या गांव में हो या शहर में हो दोनों को मिलेगी दोनों को इसका फायदा होगा ।
  6. अगर किसी लाभार्थी किसान की मृत्यु हो जाती है तो उसकी जमीन परिवार वालों के नाम पर ट्रांसफर होती है, तो उन्हें यह लाभ मिल सकेगा अगर वह जमीन किसी और को बेच दी जाती है तो संबंधित व्यक्ति को ही स्कीम का लाभ मिलेगा जिसके नाम पर जमीन होगी।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 में आवेदन कैसे करे (pm kisan samman nidhi yojana)

देश के जो इच्छुक लाभार्थी किसान इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है वह नीचे दिए तरीके को फॉलो करे और योजना का लाभ उठाये !

  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ! ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए ऊपर क्लिक करें
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा !

इस होम पेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा !

  • इस ऑप्शन पर क्लिक करे इस ऑप्शन में आपको तीन और ऑप्शन दिखाई देंगे !
  • इनमे से आपको New Farmer Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
    इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने New Farmers Registration Form खुल जायेगा !
    PM Kisan Samman Nidhi Scheme Registration

  • इस फॉर्म में आपको अपना आधार नंबर, इमेज कोड भरना होगा तथा आगे पूछी गयी सभी जानकारी को आपको पूर्ण करना होगा !
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा !
  • इसके पश्चात आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले !
  • इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा

कैसे चेक करें आपका नाम है या नहीं how to check your ststus

अगर आपने इस योजना को फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और अब अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देखना चाहते हैं तो आपके लिए सरकार ने अब यह सुविधा ऑनलाइन भी मुहैया करा दी है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई सूची को सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभ पाने वाले किसानों की सूची आने वाली मई तक जारी कर देगा.

ये हैं आसान स्टेप step

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करिए.

वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं. ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें. अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें. इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना .होगा, जिसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी. जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं. इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड कर दी है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana New Registration: Through Mobile App Process

PM किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के बाद, आप आसानी से इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपको बस अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर ऐप पर जाना है और पीएम किसान योजना 2020 को सर्च करना है। फिर इसे डाउनलोड करें।

डाउनलोड पूरा होने के बाद, PM Kisan New Registration 2020 देंखे और उसे क्लिक करें। सभी आवश्यक विवरण भरें और इसे सबमिट करें।

यह भी पढ़े:-

Related posts