क्या है प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ? कैसे मिलेगा इसका लाभ?

11 Jun
सहज बिजली हर घर योजना

देश में एक ओर बुलेट ट्रेन की आधारशिला पड़ चुकी है तो दूसरी ओर यह भी हैरानी भरी बात हैं कि स्‍वतंत्रता के 70 वर्ष बाद भी हमारे देश में चार करोड़ से ज्‍यादा घर ऐसे हैं जिनमें ब‍िजली कनेक्‍शन नहीं है। करोड़ों गरीब पर‍िवारों की परेशानी को कम करने के ल‍िए सरकार ने पहल किया है। ग्रामीण भारत की इसी सबसे बड़ी परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौभाग्‍य योजना (सहज बिजली हर घर योजना) का एलान किया है।


इन्हें भी जरूर पढ़ें:


प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना

नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं में से एक योजना यह भी है जो हाल ही में शुरू की गई है! भारत सरकार ने प्रत्येक घर में बिजली को उपलब्ध कराने के अपने सपनों को साकार करने के लिए सहज बिजली हर घर योजना शुभारंभ किया है!

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के अंतर्गत ट्रांसफार्मर बिजली से संबंधित उपकरणों के लिए सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी! इस योजना के अनुसार बिजली की उपलब्धता को पूरा करने का लक्ष्य 2019 तक रखा गया है!

केंद्रीय उर्जा सचिव ए. के. भल्ला के अनुसार केंद्र देश में हर घर में बिजली को पहुंचाने के लिए कटिबध्द है देश भर में लगभग 73.38% घरों में बिजली का कनेक्शन है!

हर घर तक बिजली पहुंचाने की योजना

यह अपना सातों दिन चौबीसों घंटे हर घर में बिजली पहुंचाने की है! इस योजना का फायदा उन लोगों को मिलेगा जो पैसों की कमी के चलते अभी तक बिजली कनेक्शन हासिल नहीं कर पाए!

इसके तहत सभी राज्यों में मौजूद हर घर तक 31 मार्च 2019 तक बिजली पहुंचाने का टारगेट रखा गया है!

यह योजना 16320 करो रुपए की है इसमें केंद्र सरकार 60% की मदद करेगी स्पेशल कैटेगरी में आने वाले राज्यों के लिए केंद्र से 50% मदद दी जाएग! योजना में 10% कंट्रीब्यूशन राज्य सरकार का होगा बाकी की 30% फंडिंग फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशस ओर बैंकों से से कर्ज लेकर होगी!

या योजना 18002 तक बिजली पहुंचाने की टीम से जुड़ी है जिसे 2007 तक पूरी कनेक्शन का टारगेट रखा गया था जिसका टारगेट भी रिवाइज कर दिसंबर 2017 की डेट लाइन रखी गई है क्योंकि इस योजना में गांव को कवर किया जाना है इसलिए घरों को कवर करने के लिए सौभाग्य योजना लाई गई है!

गांव में मौजूदा घर तक बिजली पहुंचाने के लिए 14 हजार करोर रुपए खर्च होंगे 1700 करोड़ रुपए शहरी इलाकों के घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए खर्च होंगे!

बिजली के बिल कनेक्शन मैहाया कराने के लिए सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना 2011 के आंकड़ों का इस्तेमाल किया जाएगा यानी इस सेंसन में शामिल उन परिवारों या घरों को इस योजना का फायदा मिलेगा जिनकी पहचान बिना बिजली कनेक्शन वाले घरों के रूप में की गई है!

सौभाग्य योजना के तहत उत्तर प्रदेश बिहार उड़ीसा झारखंड राजस्थान मध्य प्रदेश जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्य पर फोकस किया गया है!

प्रधान मंत्री सहज बिजली हर घर योजना की विशेषताएँ

  • यह योजना 25 सितंबर को भारतीय जनसंघ राजनीतिज्ञ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विचारधाराक पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर शुरू की गई है!
  • योजना का लक्ष्य पूरे देश में प्रत्येक घर में बिजली कनेक्शन प्रदान करके 2019 तक सभी के लिए 24X7 बिजली हासिल करना है!
  • अगले दो वर्षों के लिए योजना का बजट 16,320 करोड़ रुपए है!
  • ऊर्जा मंत्रालय इस योजना के कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार होगा!
  • देश के दोनों ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा!
  • गरीबों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन मिलेगा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में!
  • 4 करोड़ गरीब लोगों को मिलेगा इस योजना का फायदा!
  • 31 मार्च 2019 चुनाव से पहले हर घर तक बिजली पहुँचाने की योजना!
  • जहाँ बिजली बिजली की सुविधा नहीं पहुंचेगी वहां सोलर पैनल प्रदान की जाएगी। सोलर पैनल में 5 Led और एक सोलर पंखा लगेगा.

क्‍या है सौभाग्‍य योजना

ज‍िन लोगों का नाम साल 2011 की सामाज‍िक- आर्थिक जनगणना में हैं, उन्‍हें इस योजना के तहत मुफ्त ब‍िजली कनेक्‍शन दिया जाता है।
ज‍िन लोगों का नाम सामाजिक-आर्थिक जनगणना में नहीं है, उन्‍हें बिजली का कनेक्‍शन स‍िर्फ 500 रुपये के शुल्‍क पर मिल सकता है। ऐसे लोग यह 500रुपये भी दस आसान किस्‍तों में चुका सकते हैं।
देश के जिन इलाके में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है, वहां इस योजना के तहत सरकार हर घर को एक सोलर पैक देगी, जिसमें पांच एलईडी बल्ब और एक पंखा होगा।
बिजली से वंचित देश के चार करोड़ घर के हिसाब से सरकार ने इस योजना के लिए 16 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा है. योजना के तहत सरकार मिट्टी के तेल का विकल्प बिजली को बनाएगी।
योजना का नाम- प्रधानमंत्री सहज ब‍िजली हर घर योजना
किसके द्वारा घोषित की गयी- केंद्रीय सरकार
लांच कब हुई- 25 सितंबर 2017
योजना की अवधि- 31 मार्च 1019
योजना का लक्ष्‍य- भारत के हर घर में ब‍िजली पहुंचाना!

 

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के लिए जरूरी कागजात

  • वोटर कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • फोटो

क्या होगा आपको फायदा?

-इस योजना के तहत इस साल दिसंबर तक देश के सभी गांवों का बिजलीकरण होगा।

-इसके तहत ट्रांसफॉर्मर्स, मीटर्स और तारों के लिए सब्सिडी मिलेगी।

-इस योजना पर16, 320 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसमें बजटीय सहायता 12, 320 करोड़ रुपए है।

-जहां बिजली नहीं जा सकती वहां दिया जाएगा ‘सौलर पैक’।

– 5 एलईडी लाइटें, एक डीसी पंखा, एक डीसी पावर प्लग और पांच वर्ष तक इसकी मुरम्मत का खर्च सरकार उठाएगी।

-बिजली कनेक्शन के लिए हर गांव में लगेगा कैंप।

-योजना से गांव में रोजगार के मौके बढ़ेंगे।

-गरीबों को 10 किश्तों में देना होगा पैसा।

-बिजली बिल के लिए स्मार्ट और पेड मीटर लगेगा।

-योजना के तहत बिहार,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,ओडिशा,झारखंड,जम्मू कश्मीर,राजस्थान और पूर्वोत्तर राज्यों पर खास ध्यान दिया जाएगा।

– इससे पर्यावरण की स्‍थित‍ि में सुधार होगा। इसके अलावा शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की स्‍थित‍ि सुधरेगी।

– मोबाइल, रेड‍ियो और टेल‍िव‍िजन के माध्‍यम से केनेक्‍टीव‍िटी बढ़ेगी।

-आर्थिक गत‍िव‍िधियों और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी और व‍िशेष रुप से महिलाओं के जीवन स्‍तर में सुधार आएगा।

– योजना से जुड़ने के ल‍िए मोबाइल एप्‍प का इस्‍तेमाल किया जायेगा और इसी एप्‍प के जर‍िये आवेदन भी स्‍वीकार किए जाएंगे।

 

सौभाग्य योजना के लिए ऑफ़लाइन आवेदन apply online

 

  • यदि आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं!
  • अधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां पर  क्लिक करें!
  • उसके बाद आपको एक सौभाग्य योजना फॉर्म / पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा!
  • पंजीकरण फ्रॉम में सभी जानकारी भरें!
  • लेकिन ध्यान रहे पंजीकरण फ्रॉम बिल्कुल सही भरा होना चाहिए!
  • इसके बाद अब साइन अप (साइन अप) पर क्लिक करें!
  • दोस्तों अगर आपने सौभाग्य योजना पंजीकरण फॉर्म पहले से साइन अप (gign up) किया है | तो आप ऑलरेडी रजिस्टर (पहले से पंजीकृत) पर क्लिक करें | और आपके पास ये इनफार्मेशन आ जाएगी!

 

योजना से जुड़ी मोबाइल एप्‍प

वेब पोर्टल पेज के अलावा इस स्‍कीम से जुड़ी एक मोबाइल एप्‍प भी हैं। ज‍िसके जर‍िये भी लोग इस स्‍कीम के ल‍िए रजिस्‍ट्रेशन करवा सकते है।

मोबाइल एप्‍प के जर‍िये कैसे करे रज‍िस्‍ट्रेशन
इस स्‍कीम के ल‍िए अगर आप मोबाइल एप्‍प के जर‍िये अपना पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो इसके ल‍िए आप‍को स्‍कीम से जुड़ी एप्‍प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा।

अब उस एप्‍प में द‍िए गए ए‍क फार्म को भरना होगा और फॉर्म को सबमिट करना होगा। ज‍िसके बाद आपका रजिस्‍ट्रेशन इलेक्‍ट‍्र‍िसिटी कनेक्‍शन लेने के ल‍िए हो जाएगा।

यह भी पढ़े:-

Related posts