क्या है स्वच्छ भारत अभियान, एक कदम स्वच्छता की ओर
स्वच्छ भारत अभियान : एक कदम स्वच्छता की ओर
महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंध शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था! उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था! जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें! महात्मा गांधी के सुप्रभात के सपनों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कायन्वियन हेतु भारत के सभी नागरिकों से अभियान से जुड़ने की अपील की!
इस अभियान का अगले 5 वर्ष में स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है ताकि बापू की 150 के जयंती को इस लक्ष्य की प्राप्ति के रूप में मनाया जा सके!
स्वच्छ भारत अभियान सफाई करने की दिशा में प्रतिवर्ष 100 घंटे के श्रमदान के लिए लोगों को प्रेरित करता है! माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सचिन तेंदुलकर, बाबा रामदेव, अनिल अंबानी, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, शससी थरूर, कमल हासन और तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसी नो नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया गया!
स्वच्छ भारत अभियान मैं अपना सहयोग प्रदान करें प्रधानमंत्री ने जनता और विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा स्वच्छ भारत मिशन में हिस्सा लेने और एक मुक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए किए जाने वाले पयत्नो की सराहना की है!
श्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया में जनता की भागीदारी की हमेशा मुक्त से प्रशासन की है साथ ही साथ स्वच्छ भारत अभियान के एक हिस्से के तौर पर ‘#MYCleanIndia’ अभियान भी शुरू किया गया! ताकि साफ सफाई के लिए चलाए जा रहे हैं कि इस अभियान में नागरिकों के योगदान उद्गार किया जा सके!
स्वच्छ भारत एक जन आंदोलन के रूप ले चुका है क्योंकि इससे जनता का अपार समर्थन मिला है! बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी आगे आकर साफ सुथरा भारत बनाने का प्रन किया है! स्वच्छ भारत अभियान के आरंभ के बाद गलियों की सफाई के लिए झाड़ू उठाना कूड़े करकट की सफाई स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करना और अपने चारों और स्वास्थ वर्धक वातावरण बनाने अब जनता की प्रकृति बन रही है! जनता स्वच्छता ईश्वरत्त के निकट है के संदेश को फैलाने में मदद दे रही है और इस काम में शामिल हो रही है!
इन्हें भी जरूर पढ़ें:
- आयुष्मान भारत योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना
स्वच्छ भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य
स्वच्छता साफ सफाई तथा खुले में शौच उन्मूलन को बढ़ावा देकर ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की सामान्य गुणवत्ता में सुधार लाना है!
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की एयरवेज को बढ़ावा देकर दिनांक 2 अक्टूबर 2019 तक स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करना!
परिस्थितिकीय रूप से सुरक्षित और स्थाई स्वच्छता के लिए लागत प्रभावी और उपयुक्त प्रोधोगिकियो को बढ़ावा देना!
ग्रामीण क्षेत्रों में संपूर्ण स्वच्छता लाने के लिए वैज्ञानिक ठोस एंव तरल अपशिष्ट पदार्थ प्रबंध पर बल देते हुए समुदाय प्रतिबंध स्वच्छता प्रणालियों का आवश्यकता अनुसार विकास करना!
जागरूकता लाकर और स्वस्थ संबंधित शिक्षा के माध्यम से स्थाई स्वच्छता प्रक्रियाएं और सुविधाएं अपनाने के लिए समुदायों को प्रेरित करना!
स्वच्छ भारत अभियान नारे
स्वच्छ भारत अभियान के तहत कुछ नारे जो फेमस हुए, वे हैं-
- हम सबका यही सपना, स्वच्छ भारत हो अपना!
- क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, यही मेरी है ड्रीम सिटी!
- सफाई से खुद को स्वच्छ बनाना है स्वछता से पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाना है!
- क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया!
- न गंदगी करेंगे, न करने देंगे!
- एक कदम स्वच्छता की ओर, आदि
इस अभियान को क्यों शुरू किया गया
यह कटे हुए बड़ी दुख होता है कि देश के लोगों का खुले शौच करना एक बड़ी समस्या है!
भारत में 72% से ज्यादा ग्रामीण लोग शौच के लिए झाड़ियों के पीछे या सड़क के किनारे जाते हैं! इससे अन्य कई समस्या उत्पन्न होती है जैसे बच्चे की असमय मौत शक रमन और बीमारियों का फैलना और कहां सुनसान स्थान पर शौच के लिए कई युक्तियों का बलात्कार भारत की आबादी 1 है! और उसमें से करीब 6000 लोग 55% के पास शौचालय नहीं है! ग्रामीण इलाकों में जहां सोच नहीं है वहां भी पानी की उपलब्धि नहीं है!
शहरों में झुग्गी में रहने वाले के पास ना तो पानी की आपूर्ति है ना शौचालय की सुविधा है
” शौचालय सुलभ, जल को शुद्ध
अपने बच्चों को स्वस्थ बनाऊंगी,
धरती मेरा, अंबर मेरा
पानी को और जीवन को दोनों को स्वक्ष बनाऊंगी!”
स्वच्छ और हरित भारत
स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों को सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वस्थ भारत का निर्माण करना है देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वस्थ भारत का निर्माण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है स्वच्छ भारत की तस्वीर भारतीयों के लिए अक्सर शर्मिंदगी की वजह बन जाती है इसीलिए स्वच्छ भारत के निर्माण एवं देश की छवि सुधारने का यह सही समय एंव अवसर है या अभियान ना केवल नागरिकों को स्वच्छता संबंधित आदतों अपनाने बल्कि हमारे देश की छवि स्वच्छता के लिए तत्परता से काम कर रहे हैं देश के रूप में बनाने में भी मदद करेगी!
स्वच्छ भारत अभियान वेबसाइट
स्वच्छ भारत अभियान की ऑफिसियल वेबसाइट swachhbharaturban.gov.in है| यहाँ पर जाकर आप स्वच्छ भारत अभियान के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|