शारदापीठ कॉरिडोर और भारत पाक रिश्ता

30 Jun

यूँ तो भारत पाक रिश्ता को सुधारने के प्रयास बहुत हुवे हैं अब रिश्ता सुधारबे का प्रयास धार्मिक स्थल डिप्लोमेसी द्वारा लिया जा रहा है। रिश्तो को सुधारने के लिए करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण हेतु सहमति व्यक्त करने के बाद प्राचीन हिंदू मंदिर’ शारदा ‘पीठ के लिए गडर निर्माण के संबंध में पाकिस्तान ने समिति व्यक्त की है!

प्रमुख बातें
शारदा पीठ खोलने की मांग कश्मीरी पंडित 1947 से ही कर रहे थे अब इस कॉरिडोर से होकर हिंदू तीर्थयात्री शारदा पीठ की यात्रा कर सकेंगे पाकिस्तान नियंत्रित क्षेत्र में करतारपुर कॉरििडोर के बाद शारदा पीठ दूसरा ऐसा धार्मिक मार्ग होगा जो दोनों देशों को जोड़ेगा!

शारदा पीठ क्या है?
शारदा पीठ को दक्षिण एशिया का 18वां पीठों में से एक माना जाता है ।हिंदू देवी सती के शरीर के अंग जिन जगहों पर गिरे वहां शक्ति पीठों की स्थापना की गई है। शारदा पीठ के स्थान पर देवी सती का दाहिना हाथ गिरा था।
लाइन ऑफ कंट्रोल से 10 किलोमीटर और कुपवाड़ा से 22 किलोमीटर दूर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में प्राचीन हिंदू मंदिर शारदा का पीठ का अर्थ सीट ऑफ शारदा होता है शारदा हिंदू देवी सरस्वती के लिए एक कश्मीरी नाम के रूप में जानी जाती है

Related posts