प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या हैं फायदे, जानिये यहाँ

07 Jun
जीवन ज्योति बीमा योजना

केंद्र सरकार लोगों के लिए वक्त वक्त पर योजना निकालती रहती है! इस योजनाओं का मकसद लोगों को राहत प्रदान करना होता है उन्हें सहायता कर उनकी जीवन को सरल बनाना होता है!

मोदी सरकार ने देशवासियों के लिए ऐसे ही एक योजना 9 मई 2015 को शुरुआत की जो लोगों के जीवन को सरल बनाती है!

प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना के जरिए सरकार लोगों को लाइफ इंश्योरेंस देकर उनके परिवार को बुरे वक्त में सहारा देती है!

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के बारे में जो ₹200000 तक का जीवन बीमा प्रदान करती है!

किसी कारण वंश बीमा धारक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को ₹200000 की आर्थिक सहायता दी जाती है!


इन्हें भी जरूर पढ़ें:


क्या है प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना?

प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना 1 टर्म इंश्योरेंस प्लान है यह एक नॉन लिंकड, नॉन पार्टिसिपेटिंग और नवीकरणीय समूह अवधि बीमा योजना है! जो लोगों को कम निवेश पर सुरक्षा देती है!

इस जीवन बीमा योजना के तहत बीमा देने पर किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं पड़ती है!

18 से 50 साल तक के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक बीमा ले सकता है! प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना के तहत आपको अपने जीवन बीमा पॉलिसी की 1 साल में नवीकरणीय करानी होती है इस योजना के तहत बीमा धारक को अमाउंट 200000 रुपए दी जाती है!

अगर प्रीमियर की बात करें तो इस जीवन बीमा योजना के लिए आपके बेहतर कम प्रीमियम राशि भरनी होगी आप मात्र ₹300 जिसमें सर्विस टैक्स अलग से जोड़े जाएंगे और ₹41 बैंकों को एडमिन निश्चित निस्टेर्टिव फीस वे भरना होगा!

टर्म प्लान का मतलब क्या है?

किसी बीमा कंपनी के टर्म प्लान का मतलब जोखिम से सुरक्षा है. टर्म प्लान में पॉलिसीधारक की मौत होने पर ही बीमा कंपनी इंश्योरेंस की रकम का भुगतान करती है. अगर पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति समय पूरा होने के बाद भी ठीक-ठाक रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता. वास्तव में टर्म प्लान बहुत मामूली प्रीमियम पर जोखिम से सुरक्षा उपलब्ध कराने का बेहतरीन माध्यम है

क्या है इस योजना की खासियत इस योजना की खासियत निम्न है?

1) इस पॉलिसी की परिपक्वता मेच्योरिटी की उम्र 55 साल है!

2) इस योजना की खासियत है कि 18 से 50 साल के बीच तक का कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है!

3) इस योजना तालाब उठाने के लिए किसी भी मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं होती है!

4) इस योजना के तहत टर्म प्लान को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है!

 

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रीमियम

  • पीएमजेजेबीवाई का साल-दर-साल नवीनीकरण किया जा सकता है। इस योजना के सदस्य को 330 रुपए सालाना प्रीमियम का भुगतान करना होता है !
  • जिसका मतलब है उसे एक रुपए से भी कम प्रतिदिन एवं 27.5 रुपए मासिक जमा करना होता है!
  • यह राशि एक किस्त में ‘ऑटो डेबिट’ सुविधा के माध्यम से खाता धारक के बचत बैंक खाते से काट लिया जाता है। ग्राहकों के लिए यह आवश्यक है कि वे अपने संबंधित बैंक खाते में आवश्यक राशि जमा करके रखें एवं पॉलसी का नवीनीककरण हर वर्ष कराएं!
  • इस योजना के तहत वार्षिक किस्त प्रत्येक वार्षिक कवरेज अवधि के दौरान 31 मई से पहले भुगतान किया जाता है।
  • इस तारीख से पहले अगर वार्षिक किस्त जमा नहीं कराई जा सकी तो पॉलिसी का नवीनीकरण पूरे वार्षिक प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान अपने अच्छे स्वास्थ्य की स्व-घोषणा पत्र के साथ जमा कराने के द्वारा कराया जा सकता है!
  • अपनी सुविधा के लिए इस योजना की अवधि के दौरान हर वर्ष ऑटो-डेबिट होने का अधिदेश योजना के सदस्य एक बार में ही जारी कर सकते हैं।

 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आपको बेहद कम प्रीमियम पर आपकी लाइफ सिक्योर हो जाती है। मुश्किल वक्त के लिए आपके परिवार को सहारा मिल जाता है। इस योजना के तहत अगर कवर की अवधि के दौरान बीमा धारक की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को 2,00,000 रुपए की धनराशि दी जाती है। आप इस योजना को एक साल या उससे ज्यादा वक्त के लिए चुन सकते हैं।

अगर आप लंबी अवधि का विकल्प चुनते हैं तो बैंक हर साल प्रीमियम की रकम को ऑटो डेबिट कर सकता है। आपको बता दें कि 14 मई 2018 तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक करीब 5.35 करोड़ लोगों ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत इंट्रोलमेंट करवाया गैय़ अब तक 1,02,849 लोगों ने क्लेम प्राप्त किया है।

 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • आवेदनकर्ता को  पर दिए गए वेबसाइट पर जाना होगा! यहां पर क्लिक करे
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा!
  • एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें !
  • अब इस एप्लीकेशन फॉर्म में सारी जानकारी भरें!
  • परंतु ध्यान रहे जो भी जानकारी भरें बिल्कुल सही होनी चाहिए !
  • यदि आप गलत जानकारी भरते हैं !
  • तो आपका फॉर्म रद्द माना जाएगा !
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें!
  • आपका फॉर्म भर चुका है !
  • आप इसका प्रिंट आउट भी संभाल कर रख सकते हो!

 

यह भी पढ़े:-

Related posts