पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 8 अगस्त को “भारत रत्न” द्वारा सम्मानित किए जाएंगे

18 May
प्रणब मुखर्जी भारत रत्न

प्रणब मुखर्जी भारत के पूर्व राष्ट्रपति को 8 अगस्त को मिलेगा “भारत रत्न”

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 8 अगस्त को देश के सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा!
मुखर्जी के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख और असम के मशहूर सिंगर और फिल्मकार भूपेन हजारिका को भी मरणोपरांत भारत रत्न दिया जाना है!
राष्ट्रपति भवन की ओर से जनवरी 2019 में इस साल भारत रत्न पुरस्कार की घोषणा की गई थी!

नई दिल्ली. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 8 अगस्त को भारत रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा!
राष्ट्रपति भवन की ओर से जानकारी दी गई है!
राष्ट्रपति भवन की ओर से जनवरी 2019 में इस साल के भारत रत्न पुरस्कार की घोषणा की थी. जिसमें भारत के पूर्व राष्ट्रपति को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए देश के सर्वोच्च अवार्ड से नवाजे जाने का एलान किया था!
प्रणब मुखर्जी के साथ ही इस साल सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख और असमी संगीतकार भूपेन हजारिका को भी मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा की गई थी!


इसे भी जरूर पढ़ें


प्रणब मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति है!
उन्होंने 2012 से 2017 के बीच भारत के सर्वोच्च नागरिक का पद संभाला. प्रणब मुखर्जी कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं और केंद्र में बीजेपी सरकार होने के बाद भी उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना था!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न सम्मान मिलने पर बधाई दी थी और कहा था कि प्रणब दा अपने समय के बेहतरीन राजनेता रहे हैं. उन्होंने अथक और निःस्वार्थ भाव से देश की दशकों तक सेवा की है!

कांग्रेस नेताओं ने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न दिए जाने के फ़ैसले का स्वागत किया था और अपने बधाई संदेश में कहा है कि उन्होंने हमेशा ‘देश के लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करने के लिए काम किया।
‘राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिछले साल भारत रत्न के लिए प्रणव मुखर्जी के नाम का ऐलान किया था। भारत रत्न, देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जो राष्ट्र की सेवा में असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है।

इसके अलावा बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी पार्टियों के प्रमुख नेताओं ने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं. राहुल गांधी ने भी कहा था कि कांग्रेस पार्टी को प्रणब मुखर्जी जैसे नेताओं के होने पर गर्व है. उनका देश सेवा का कार्य उल्लेखनीय है!

यह भी पढ़े:-

Related posts