करोना वायरस की वजह से ट्रेनें कैंसिल, कैसे मिलेगा रिफंड जाने

15 May
ट्रेनें कैंसिल रिफंड

कोरोना वायरस के कारण भारतीय रेलवे ने 22 मार्च की मध्यरात्रि से 14 अप्रैल तक सभी ट्रेनें रद्द करने का फैसला लिया है इस दौरान केवल माल गाड़ी ही चलेगी!
रेलवे द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार केवल माल गाड़ियां 22 मार्च के मध्य रात्रि से 14 अप्रैल के मध्य रात्रि तक चलेगी!
यह कदम कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए और उसे एक स्थान से दूसरे स्थान नहीं जा सके इसलिए रेलवे प्रशासन ने कई कदम उठा रहा है!
भारत मैं करोना रोकने के लिए सारी सुविधाएं बंद कर दी गई है, जैसे हवाई जहाज, कार, बस इत्यादि!
आईआरसीटीसी से ट्वीट करके कहा गया है कि जिन यात्रियों ने 22 मार्च से 15 अप्रैल तक के बीच की यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट लिया था उन सब का रिफंड रेलवे की ओर से खुद-ब-खुद हो जाएगा!
आईआरसीटीसी ने कहा कि यात्रियों को ऑनलाइन टिकट कैंसिल कराने की जरूरत नहीं है टिकट अपने आप कैंसिल हो जाएगा और रिफंड खाते में भेज दिया जाएगा!


इसे भी जरूर पढ़ें


जिन लोगों ने काउंटर से टिकट लिया था उनके लिए कुछ अलग नियम हैं

आईआरसीटी ने काउंटर टिकट को कैंसिल कराने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है अगर आपको काउंटर टिकट कैंसिल करना है तो इस प्रकार आप कर सकते हैं,

नीचे दिए थे स्टेप्स को फॉलो करें!

1) सबसे पहला आईआरसीटीसी वेबसाइट पर जाकर काउंटर टिकट चूस करें और काउंटर टिकट का ऑप्शन पर क्लिक करें!
2) और फिर अपना पीएनआर नंबर और ट्रेन नंबर डालें और फिर कैप्चर डालें डालकर सबमिट करें!

3) सबमिट करने के बाद आपका मोबाइल पर एक ओटीपी(OPT) जाएगा उस मोबाइल नंबर पर जब आप बुकिंग कराते समय दिए थे!

4) आए हुए ओटीपी(OTP) को डालें और और फिर आगे बढ़ाएं
फिर आपकी स्क्रीन पर साढे आपके डिटेल्स आ जाएंगे अच्छी तरह से चेक करने के बाद फिर कैंसिल टिकट पर क्लिक करें!

5) फिर अपने मोबाइल पर मैसेज आएगा साथ में पीनार (PNR) नंबर और सारी डिटेल रहेगा जो कि आपको बाद में काम आ सकता है जब आप कांटेक्ट पर मैसेज सेंड लेने जाएंगे!

काउंटर टिकट कैंसिल कराने के कुछ नियम हैं!

* उस व्यक्ति के लिए उपलब्ध है जो टिकट बनाते समय टिकट फॉर्म में अपना सही फोन नंबर दिए थे!

* यात्रा की तारीख से 45 दिनों के भीतर अपना काउंटर टिकट काउंटर पर जमा करके अपना रिफंड ले सकते हैं और इसमें आपका कोई चार्जेस नहीं कटेगा जितने का टिकट लिए थे उतना को डिफर्न दिया जाएगा!

यह भी पढ़े:-

Related posts