Gmail क्या है और जीमेल अकाउंट कैसे बनाये

25 Oct

जीमेल क्या है और अकाउंट कैसे बनाये?
What is Gmail and How to create an account in Gmail?

 

दोस्तों ईमेल क्या होता है Email Kya Hota Hai और ईमेल कैसे Send करते है, इन पॉइंट पर इस आर्टिकल “What Is Email In Hindi” में चर्चा करेंगे। वर्तमान में सन्देश भेजने के लिए ईमेल का उपयोग किया जाता है। Email एक त्वरित इंटरनेट सेवा है जिसके द्वारा संदेश प्रेषित किया जाता है। Email के बेसिक पॉइंट्स के बारे में जानकारी देने का प्रयास

जीमेल क्या है? Gmail kya hai?

Gmail एक ऐसी Email सर्विस है जो इंटरनेट के माध्यम से संचालित किया जाता है और यह एक फ्री सर्विस है इसके उपयोग के लिए आपको पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती है इसके लिए आपको सिर्फ इंटरनेट की आवश्यकता है अगर आपके पास इंटरनेट है तो आप Gmail सर्विस का उपयोग बहुत ही अच्छे से और आसानी से कर सकते है वैसे तो संदेश ही भेजना है तो हम Facebook या Whatsapp पर भी भेज सकते है लेकिन अगर आप किसी बिज़नेस में है और लेन देन के कार्य से सम्बन्ध रखते है तो इसके लिए Gmail का उपयोग करना बेहतर ऑप्शन है क्युकी इसके द्वारा आप आपकी इम्पोर्टेन्ट फाइल, डॉक्यूमेंट, प्रेजेंटेशन आदि भी भेज सकते है और सेव कर सकते है!

Google ने Gmail को 1  अप्रैल 2004 में शुरू किया था तब कई सारी ईमेल कंपनी एक दूसरे से कम्पटीशन कर रही थी शुरुआत में Google की स्टोरेज कैपेसिटी 1 GB थी लेकिन अभी के समय में आप इसमें में 15 GB तक का डाटा सेव रख सकते है एंड्राइड फोन के लिए एंड्राइड ऐप मौजूद है अगर आप Gmail का प्रयोग फोन से करना चाहते है तो आप इसके एंड्राइड ऐप को प्ले स्टोर से  डाउनलोड करके इसका अच्छे से उपयोग कर सकते है लेकिन अगर आप इसका उपयोग कंप्यूटर या लैपटॉप में करना चाहते है तो आप किसी भी ब्राउज़र को ओपन करके वहाँ डायरेक्ट Gmail चला सकते है!

History of Gmail in Hindi:

Gmail का विचार इसे सार्वजनिक करने की घोषणा करने से कई साल पहले पॉल बुचेट ने की थी। इस प्रोजेक्‍ट कोड को Caribou नाम से जाना जाता था। इसके प्रारंभिक विकास के दौरान, प्रोजेक्‍ट को Google के अपने स्वयं के इंजीनियरों से सिक्रेट रखा गया था। जब यह प्रोजेक्‍ट बेहतर और बेहतर होता गया, तब 2004 की शुरुआत तक, लगभग सभी लोग कंपनी के इंटरनल ईमेल सिस्टम को एक्‍सेस करने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे थे।

  • 1 अप्रैल 2004 को Google द्वारा सार्वजनिक रूप से Gmail को लिमिटेड बीटा रिलीज के रूप में घोषित किया गया था।
  • नवंबर 2006 में, Google ने मोबाइल फोन के लिए एक जावा-आधारित Gmail के ऐप्‍लीकेशन की पेशकश शुरू की।
  • अक्तूबर 2007 में, Google ने जीमेल द्वारा उपयोग किए जाने वाले कोड के कुछ हिस्सों को पुन: लिखने की प्रक्रिया शुरू की, इससे जीमेल कि सर्विस को अधिक फास्‍ट और नए फीचर्स को एड करना संभव हुआ। इसमें किबोर्ड शॉर्टकट और विशिष्ट मैसेज को बुकमार्क करने कि क्षमता और ईमेल में सर्च जैसे कई फीचर्स को जोड़ा गया
  • जनवरी 2008 के आसपास एक अपडेट ने जीमेल के जावास्क्रिप्ट के उपयोग के एलीमेंट को बदल दिया और परिणामस्वरूप कुछ यूजर्स द्वारा उपयोग किए जा रहे थर्ड पार्टी स्क्रिप्ट विफल हुए। Google इस मुद्दे को स्वीकार किया और यूजर्स को वर्कआउट करने में मदद कि।
  • जीमेल 7 जुलाई, 2009 को बीटा स्‍टेटस से बाहर निकला!
  • दिसंबर 2013 से पहले, यूजर्स को ईमेल में इमेजेस को देखने के लिए अप्रूव लेना पड़ता था, जो सुरक्षा उपायों के रूप में काम करता था। यह दिसंबर 2013 में बदल दिया गया था, जब Google, बेहतर इमेज मैनेजमेंट का हवाला देते हुए इमेजेस को यूजर अप्रूवल के बिना विजिबल करने के लिए सक्षम किया गया।

 

जीमेल के फायदे Advantages Of Gmail Account

  1. एक Gmail Account बनाकर गूगल की सभी सर्विस और प्रोडक्ट को एक्सेस किया जा सकता है। इनमें गूगल हैंगआउट, यूट्यूब, ब्लॉगर, गूगल ड्राइव प्रमुख है।
  2. जीमेल सेवा Highly Secure सेवा है।
  3. इसमें यूजर Two स्टेप वेरिफिकेशन कर सकता है।
  4. पासवर्ड के अलावा मोबाइल ओटीपी वेरीफाई भी करवा सकता है।
  5. Gmail की सहायता से ईमेल करना आसान हो गया है। मोबाइल में भी जीमेल app की मदद से सन्देश भेज सकते है।
  6. यह गूगल की फ्री सेवा है जिसका कोई चार्ज नही लगता है।
  7. ईमेल Account के लिए गूगल जीमेल सबसे लोकप्रिय सेवा है। दुनिया के सबसे ज्यादा ईमेल यूजर गूगल पर ही Account बनाते है।
  8. Gmail आपको 15 जीबी का फ्री स्टोरेज देता है। यह अन्य ईमेल प्रोवाइडर से काफी ज्यादा है।

 

Gmail ID बनाने के लिए आवश्यक चीजें?

आप जानते हैं कि जीमेल एक फ्री Web-Based Email Service हैं. इसलिए आपको जयदा कुछ नही चाहिए. और जो चीजे चाहिए वे सब आपके पास पहले से ही उपलब्ध हैं.

  • एक कम्प्युटर (आप स्मार्टफोन पर भी ये काम कर सकते हैं)
  • इंटरनेट
  • मोबाईल नम्बर
  • और थोडा-सी डिजिटल साक्षरता

जीमेल अकाउंट की विशेषता Gmail Kya Hai

  1. Compose – इस Option कि सहायता से ईमेल सन्देश भेजे जाते है। इस डायलाग बॉक्स में प्राप्त करने वाले का ईमेल आईडी “To” Option में भरनी होती है। इसके अलावा Compose में एक सब्जेक्ट Option भी होता है। किसी भी प्रकार की फ़ाइल या फ़ोटो को attach करने के लिए Attachment Option भी होता है। Send बटन पर क्लिक करके सन्देश Sent हो जाता है।
  2. Inbox – इसमें प्राप्त की गई ईमेल होती है। जिसने भी आपको सन्देश भेजा है, वो आपके इनबॉक्स में आता है।
  3.  Sent – जो ईमेल सन्देश भेजे जा चुके है, वो इस Option में आते है। जितने भी ईमेल आप भेज चुके हो, उनको Sent box में चेक कर सकते है।
  4. Draft – ईमेल Compose करने के बाद उसे Sent ना करके Draft Option में सेव किया जाता है।
  5. Spam – अनचाहे ईमेल इस बॉक्स में आकर सेव होते है। फ्रॉड या फिशिंग वाले मेल को भी Google Gmail फ़िल्टर करता है।
  6.  Trash – डिलीट किये गए मेल Trash में जाकर सेव होते है जिन्हें वापस रिस्टोर कर सकते है।
  7. Offline Access- आप अपने Gmail अकाउंट को अपनी ब्राउज़र विंडो से एक्सेस कर सकते हैं, भले ही आपका कंप्यूटर इंटरनेट से कनेक्टेड न हो। इसके लिए आपको Gmail Offline क्रोम एक्सटेंशन को इंस्टॉल करना होगा।

जीमेल अकाउंट कैसे बनाये Gmail Kaise Banaye

गूगल की Gmail सेवा का उपयोग करने के लिए जीमेल अकाउंट होना जरूरी है। Gmail अकाउंट Create करने को Sign Up कहते है। गूगल जीमेल सेवा के लिए कोई भी चार्ज नही लेता है।

गूगल का Gmail अकाउंट Create करने के लिए सबसे पहला स्टेप Gmail के वेब एड्रेस (gmail.google.com) पर जाना पड़ता है। ब्राउज़र द्वारा इस वेब पेज पर जाते ही “Create An Account” Option पर क्लिक करना होता है। उसके बाद एक आसान सा Form आता है।

  • Account फॉर्म में First Name, Last Name, Username, Password, Gender, Date Of Birth Fill up करना होता है।
  • Username यूनिक होता है। यही आपका ईमेल आईडी है। इसके अलावा मोबाइल नम्बर वेरीफाई भी करना होता है। आपसे रिकवरी ईमेल भी पूछा जाता है जो कि Optional है।
  • गूगल आपसे Terms & Condition और Privacy पर Agree भी करवाता है। बस केवल इतना सा फॉर्म भरते ही आपका गूगल जीमेल एकाउंट क्रिएट हो जाएगा।
  • आपको एक Gmail ID मिलती है। Gmail आईडी का उदहारण – [email protected]
  • इसमें Username है और Gmail.Com डोमेन है।
  • जीमेल एकाउंट को ओपन करने के लिए जीमेल आईडी और पासवर्ड पूछा जाता है। जीमेल को Open करना Sign In कहलाता है।
  • Sign In होने के बाद Gmail डैशबोर्ड ओपन होता है। इस डैशबोर्ड पर कुछ Important Features होते है।

 

ईमेल इतना आवश्यक क्यों है ?

अगर आप स्टूडेंट हो तो किसी भी ऑनलाइन आवेदन भरते समय आपसे आपका ईमेल पूछा जाता है.या किसी भी सेवा का उपयोग करते समय भी आपसे आपका ईमेल पूछा जाता है ऐसा इसलिए की अगर उसी कामकाज के सम्बधित आपको कोई सुचना प्रदान करनी हो तो आपको जल्दी से जल्दी सूचित कर सके।

उदाहरण :अगर आप स्टूडेंट हो और किसी ऑनलाइन भर्ती में आप आवेदन भरते हो तो आवेदन भरने के बाद उनका HR विभाग आपके ईमेल पर सुचना दे सकते है की आपकी एग्जाम कब होगी और एग्जाम के समय आपके पास जो जरूरी डॉक्युमेंट चाहिए वह भी ईमेल पर भेज सकते है.इससे आपको जल्द से जल्द सुचना मिल जाती है और आपकी सूचना आपतक पहोच भी जाती है और गुप्त भी रहती है।

Mail Kaise Likhe or Bheje [How To Send Mail in Hindi]

अब बात आती है, How To Send Email To Any Friend, Office, किसी को भी mail कैसे भेजे? किसी को Email लिखकर भेजने के लिए आपकी Gmail Account खोलना पड़ेगा | Login करने के लिए आपकी Gmail id जिन्हें Email Address भी कहते है | Gmail ID or Password दोनों की जरूरत पड़ेगी | आपने ऊपर New Gmail ID तो बना ली होगी | अब बात आती है Email कैसे भेजे | Email पर Image/Photos, File, Document, PDF File, docx, सभी file भेज सकते है | अब ध्यान से निचे देखे image, file, document Attach कैसे किया जाता है और कैसे भेजा जाता है |

  1. सबसे पहले Compose बटन पर क्लिक करें |
  2. Compose बटन पर क्लिक करते ही नीचे एक पॉप अप बॉक्स खुलेगा |Email Kaise bheje send mail hindi
  3. किसी को Email करने के लिए ऊपर First बॉक्स में उसका Email Address डालें |
  4. दूसरा वाला खाली बॉक्स में “Subject” लिखा हुआ आएगा उसमें कुछ भी लिख दे |
  5. और Last बड़ा बॉक्स में SMS टाइप कर सकते हैं | Image, document file भेजने के लिए नीचे “Attach” पर क्लिक करें |
  6. जो File Photo भेजना चाहते हैं वह Select कर लीजिए और Last में Send बटन पर क्लिक कर दीजिए |
  7. यह हो गया आपका किसी को Email कैसे Send करते हैं? किसी को Email कैसे भेजे Hindi में पूरी जानकारी यहां पर मिल गई है |  अब आप को यह कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी की Email कैसे भेजते हैं? Email लिखने का तरीका |

 

Email और Gmail में क्या अंतर है?

ईमेल और जीमेल के बीच में क्या अंतर है ये सब समझने के लिए हमें सबसे पहले ये जानना होगा की ईमेल (Email) क्या होता है और जीमेल (Gmail) क्या होता है जैसे ही आप इन दोनों के बारे में जान जायेंगे तो आपको ईमेल और जीमेल के बारे में अंतर पता चल जायेगा.

Email Kya Hai

Email का पुरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) है , Document, Photo या मेसेज Electronic माध्यम से भेजा या मंगाया जाता है उसे Electronic Mail यानी Email कहते है Email का ज्यादातर उपयोग Business के लिए किया जाता है!

हमें Email भेजने के लिए बहुत सी कम्पनी सर्विस प्रदान करती है जेसे की Gmail, Yahoo Mail, Hotmail लेकिन सबसे ज्यादा Gmail का उपयोग किया जाता है ईमेल भेजने के लिए तो चलिए जानते है Gmail के बारे में!

Gmail Kya Hai

Gmail काही एक Product है जिसको Google ने बताया है Gmail एक Email सर्विस है. Gmail का पुरा नाम गुगल मेल (Google Mail) है और Gmail बिल्कुल फ्री टुल है ईमेल भेजने के लिए हालांकि सभी Email सर्विस फ्री ही है लेकिन ज्यादातर लोग Gmail का ही इस्तेमाल करते है Email भेजने के लिए क्युकी इसमें Email भेजना बहुत ही आसान है जैसे हम Social Media पर Massage भेजते हैं वैसे ही!

पर आप Photos, Video, Document आदि बहुत कुछ भेज सकते है!

Related posts