1 नवंबर से बंद हो जाएंगी एयरसेल और डिशनेट की सिम, 31 अक्टूबर करा लें पोर्ट

17 May
एयरसेल सिम

पुराने सर्विस प्रोवाइडर को बदल कर नए प्रोवाइडर की सर्विस मिलने में लगभग 1 सप्ताह का समय लगता है। ऐसे में यदि आप भी एयरसेल के यूजर हैं तो जल्द से जल्द अपना नंबर MNP करा लें।

31 अक्टूबर तक करीब 7 करोड़ मोबाइल नंबर के स्थाई रूप से बंद हो जाने का खतरा है. असल में टेलिकॉम रेग्युलेटरी ट्राई (Trai) ने 17 अक्टूबर को बकायदा निर्देश जारी कर कहा है कि एयरसेल के सब्सक्राइबर्स 31 अक्टूबर तक अपना मोबाइल नंबर किसी और नेटवर्क में पोर्ट करा लें. अगर ऐसा नहीं हुआ तो बिना पोर्ट कराए गए सभी मोबाइल नंबर बंद हो जाएंगे. ट्राई के डाटा के अनुसार अभी करीब 70 मिलियन यानी 7 करोड़ के आस पास एयरसेल के मोबाइल नंबर हैं, जिन्हें पोर्ट नहीं कराया गया है.


इसे भी जरूर पढ़ें


एयरसेल के हैं 7 करोड़ ग्राहक

ट्राई की ओर से जारी बयान के अनुसार, 2018 में जब एयरसेल ने अपना ऑपरेशन बंद किया था तो उसके पास 90 मिलियन (9 करोड़) ग्राहक थे। ट्राई के डाटा के अनुसार, 28 फरवरी 2018 से लेकर 31 अगस्त 2019 के मध्य में केवल 19 मिलियन यानी 1.9 करोड़ यूजर्स ने ही अपना नंबर पोर्ट कराया था। ऐसे में एयरसेल के करीब 70 मिलियन यानी 7 करोड़ यूजर ऐसे में जिनको अपना नंबर पोर्ट कराना है। ट्राई ने कहा है कि यदि यह ग्राहक अपना नंबर पोर्ट नहीं कराते हैं तो उनका नंबर अचानक से बंद कर दिया जाएगा।

कहां कहां था एयरसेल नेटवर्क क्षेत्र

2018 में जब एयरसेल का ऑपरेशन बंद हो गया था, उस समय कंपनी कोशिश की थी कि उसका मर्जर RCom के साथ हो जाए, लेकिन रेग्युलेटरी अप्रूवल्स की वजह से ऐसा नहीं हो पाया था. टेलिकॉम की दुनिया में प्रतियोगिता बढ़ जाने की वजह से बाद में आइडिया का वोडाफोन में मर्जर हो गया. जिस समय एयरसेल का संचालन बंद हुआ था उसके यूजर्स की संख्या सरकारी BSNL से से ज्यादा थी.

रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरसेल और डिशनेट वायरलेस के ग्राहक आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, असम, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मुंबई, नॉर्थ ईस्ट, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश (ईस्ट) और पश्चिम बंगाल सर्किलों में टेलीकॉम सेवाएं ले रहे हैं।

आप अपना नंबर पोर्ट कैसे करवाएं

आप अपना नंबर पोर्ट कराने के लिए मैनुअली UPC जेनरेट करना पड़ेगा। इसके लिए सबसे पहले आपको मैन्युअली नेटवर्क सलेक्ट करना होगा। इसके बाद मैसेज में जाकर PORT टाइप करना होगा और फिर अपना एयरसेल मोबाइल नंबर टाइप करके 1900 पर भेजना होगा। थोड़ी ही देर में आपके पास UPC आ जाएगा।

अब आपका अगला स्टेप यह होगा कि आप जिस टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर की सेवा लेना चाहते हैं, उसके स्टोर पर जाएं और UPC कोड बताकर अपने नंबर को दूसरे नेटवर्क में पोर्ट करा लें। एक सप्ताह के भीतर आपको नए सर्विस प्रोवाइडर की सर्विस शुरू हो जाएगी। कई बार तो 3 दिन के भीतर ही सर्विस शुरू हो जाती है। हालांकि ट्राई, नंबर पोर्ट करने पर नई सर्विस मिलने में लगने वाले समय को घटाकर 2 दिन करने पर विचार कर रहा है।

यह भी पढ़े:-

Related posts